Move to Jagran APP

Honor 200 Series इस दिन होगी भारत में लॉन्च, इन खूबियों के साथ आ रहे दो नए स्मार्टफोन

ऑनर भारत में Honor 200 Series लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज में कंपनी दो नए स्मार्टफोन Honor 200 और Honor 200 Pro ला रही है। इस सीरीज के फोन फोटोग्राफी को लेकर खास होंगे। फोन डुअल OIS 50MP पोर्ट्रेट कैमरा के साथ लाए जा रहे हैं। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और मूनलाइट वाइट में लाए जा रहे हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 07 Jul 2024 10:06 AM (IST)
Hero Image
Honor 200 Series की लॉन्च डेट से हटा पर्दा
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनर अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Honor 200 Series ला रहा है। इस सीरीज में कंपनी दो नए स्मार्टफोन Honor 200 और Honor 200 Pro लाए जा रहे हैं।

इस सीरीज का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर तैयार हुआ है। इसी के साथ ऑनर की अपकमिंग सीरीज की लॉन्च डेट और कुछ की स्पेक्स को लेकर भी जानकारियां साफ हो चुकी हैं।

किस दिन लॉन्च होगी Honor 200 Series

Honor 200 Series को भारत में 18 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी की यह सीरीज फोटोग्राफी को लेकर खास होगी।

ऑफिशियल जानकारियों के मुताबिक, सीरीज के फोन डुअल OIS 50MP पोर्ट्रेट कैमरा के साथ लाए जा रहे हैं। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन पोर्ट्रेट मास्टर होंगे।

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy M35 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, ऐसी होंगी खूबियां

आई कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ आ रहे नए फोन

इसके अलावा, इस सीरीज के स्मार्टफोन को कंपनी आई कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ ला रही है। फोन के डिजाइन की बात करें तो डिवाइस नेचर से इंस्पायर्ड एलिगेंट डिजाइन के साथ लाए जा रहे हैं।

फोन प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए इक्वल डेप्थ क्वाड कर्व्ड डिजाइन के साथ लाए जा रहे हैं।

नई सीरीज के फोन हाथ में आसानी से फिट होने वाले अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ लाए जा रहे हैं। कंपनी इन फोन को 7.7mm थिकनेस के साथ ला रही है।

दो कलर ऑप्शन में आ रहे नए फोन

कंपनी ने Honor 200 Series फोन के कलर ऑप्शन को लेकर भी जानकारियां दी हैं। Honor 200 Series के फोन ब्लैक और मूनलाइट वाइट कलर ऑप्शन में लाए जा रहे हैं।

तगड़े कैमरा स्पेक्स के साथ आ रहे फोन

Honor 200 Series फोन को कंपनी 50MP पोर्ट्रेट मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा औऱ 12MP अल्ट्रावाइड मैक्रो कैमरा के साथ ला रही है। सेल्फी के लिए फोन 50MP पोर्ट्रेट सेल्फी कैमरा के साथ आएगा।