Move to Jagran APP

लुक देख हो जाएंगे फैन...फीचर्स के दम पर धमाल मचा रहा है ये धांसू फोन

Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन के 256GB ROM वेरिएंट के साथ मात्र 12GB रैम है। फीचर्स की बात करें तो प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन कुछ विशिष्टताओं में नियमित प्रो मॉडल के समान है।Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 08 Jan 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
Honor 80 Pro launch in china see details here
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor ने हाल के ही में चीन में अपना Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन तीन देशों में उपलब्ध है और इसमें  6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है।हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 4,800mAh की बैटरी सपोर्ट करता है।

हॉनर 80 प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन: कीमत

आपको बता दे Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन के 256GB ROM वेरिएंट के साथ मात्र 12GB रैम की कीमत CNY 3,599 (लगभग 43,300 रुपये) है। यह डिवाइस चीन में इंक जेड, ब्राइट ब्लैक और मॉर्निंग ग्लो कलर  ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

हॉनर 80 प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन: फीचर्स 

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो  प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन कुछ फीचर्स में नियमित प्रो मॉडल के समान है। यह डुअल सिम (नैनो) हैंडसेट एंड्रॉयड 12-आधारित मैजिक ओएस 7.0 स्किन पर चलता है और 120Hz की ताज़ा दर के साथ इसमें (1,080x2,400 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है। वहीं इसमें डिस्प्ले 1,000 यूनिट पीक ब्राइटनेस, 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो, 1920Hz डिमिंग और कलर गैमट के DCI-P3 कवरेज के साथ आता है। आपको बता दे ये एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो एड्रेनो 730 जीपीयू और 12 जीबी रैम के साथ आता है।

फोन का कैमरा

इस फोन के कैमरा सेंसर की बात करें तो Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 160MP प्राइमरी सेंसर है। वहीं ये  f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो कैमरा के साथ आता है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.4 अपर्चर वाला 32MP AI कैमरा सेंसर है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन

कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए , इसमें हैंडसेट 5G, ब्लूटूथ v5.2, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac/ax, NFC, USB OTG, GPS और USB टाइप- C पोर्ट से लैस है। इस डिवाइस के सेंसर में गायरोस्कोप, कंपास, परिवेश प्रकाश और ग्रेविटी सेंसर मिलता है। सेफ्टी के लिए उसमें बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। हॉनर के स्मार्टफोन में 66W सुपरफास्ट चार्जिंग के लिए 4,800mAh की बैटरी है और इसका माप 162.5x75.3x7.9mm है।ॉ

ये भी पढ़ें-

इन तरीकों से शेयर करें वाईफाई पासवर्ड, चुटकियों में हो जाएगा काम

इंतजार हुआ खत्म... इस दिन लॉन्च होने जा रहा है Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन