Honor 8C की जानकारियां हुई लीक, इस खास प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च
Honor 8C स्नैपड्रैगन के इस साल जून में लॉन्च हुए प्रोसेसर 632 एसओसी के साथ लॉन्च होने वाला पहला डिवाइस हो सकता है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 10 Oct 2018 08:50 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। हुआवे के सब ब्रांड ऑनर के अगले लॉन्च होने वाले डिवाइस Honor 8C के फीचर्स इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं। Honor 8C स्नैपड्रैगन के इस साल जून में लॉन्च हुए प्रोसेसर 632 एसओसी के साथ लॉन्च होने वाला पहला डिवाइस हो सकता है। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और एड्रिनो 506 जीपीयू भी दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को इसी सप्ताह 11 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
स्नैपड्रैगन के इस लेटेस्ट प्रोसेसर चिप 632 एसओसी की बात करें तो यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 626 एसओसी से 40 फीसद ज्यादा पावरफुल है। इस प्रोसेसर की मदद से आप आसानी के 4K वीडियो रिकार्डिंग कर सकते हैं। इसके साथ फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है। Honor 8C की लीक हुए फीचर्स के मुताबिक इसमें 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ आईपीएस एचडी प्लस स्क्रीन 1520 × 720 रिजोल्यूशन के साथ दी जा सकती है। फोन का असपेक्ट रेश्यो 19:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.6 फीसद हो सकता है।फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4जीबी रैम के साथ कई स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके स्टोरेज को आप मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन 4,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। फोन में पावरफुल बैटरी होने की वजह से इसमें 50 घंटे का टॉक टाइम दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड ईएमयूआई 8.0 यूजर इंटरफेस पर रन करेगा।