मोबाइल Gaming का नया बेंचमार्क सेट करने जल्द आ रहा Honor 90 GT, पीसी लेवल गेमिंग का होगा फुल ऑन मजा
गेमर्स के लिए Honor का नया स्मार्टफोन एक तगड़ा गेमिंग फोन लॉन्च करने जा रहा है। जी हां हम यहां Honor 90 GT फोन की ही बात कर रहे हैं। इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया जा रहा है। Honor 90 GT स्मार्टफोन को कंपनी 21 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि फोन अभी प्री-बुकिंग के लिए मौजूद है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 18 Dec 2023 02:03 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गेमर्स के लिए Honor का नया स्मार्टफोन एक तगड़ा गेमिंग फोन लॉन्च करने जा रहा है। जी हां हम यहां Honor 90 GT फोन की ही बात कर रहे हैं। इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया जा रहा है।
Honor 90 GT स्मार्टफोन को कंपनी 21 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, फोन अभी प्री-बुकिंग के लिए मौजूद है। इसी कड़ी में Honor 90 GT के हार्डवेयर को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं।
पीसी लेवल व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा Honor 90 GT
Honor 90 GT स्मार्टफोन पीसी लेवल व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ लाया जा रहा है। Honor के Chief Marketing Officer Jiang Hairong-Harrison ने इस बारे में एक नया अपडेट शेयर किया है।Jiang Hairong-Harrison के मुताबिक फोन को मोबाइल गेमिंग के लिए नए बेंचमार्क को सेट करते हुए हाई-एंड डिस्प्ले क्वालिटी के साथ लाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः iQOO Neo 9 series में इसी महीने लॉन्च हो रहे हैं नए Smartphone, लॉन्चिंग डेट आई सामने