Honor Choice Watch की पहली सेल हुई लाइव, फटाफट चेक करें कीमत और खूबियां
एक नई वॉच खरीदने की तैयारी में हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। ऑनर ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे। इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक वॉच थी। आज कंपनी की न्यूली लॉन्च्ड वॉच Honor Choice Watch की पहली सेल लाइव हो चुकी है। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहक वॉच खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनर ने अपने यूजर्स के लिए 16 फरवरी को कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे। कंपनी ने यूजर्स के लिए Honor X9b, Honor Choice Earbuds X5 और Honor Choice Watch पेश की थी। इसी कड़ी में आज यूजर्स को Honor Choice Watch खरीदने का मौका मिल रहा है।
आज कंपनी की इस वॉच की पहली सेल होने जा रही है। अगर आप भी एक नई स्मार्टवॉच खरीदने जा रहे हैं तो नई वॉच की खूबियों पर एक नजर डाल सकते हैं-
Honor Choice Watch की खूबियां
- कंपनी की यह वॉच 1.95 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 410 x 502 पिक्सल रेजोल्यूशन, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आती है।
- ऑनर की यह वॉच 300mAh बैटरी के साथ आती है। वॉच फुल चार्ज करने पर 12 दिन तक आराम से इस्तेमाल की जा सकती है।
- वॉच GPS, GLONASS, Galileo, BDS, और QZSS नेविगेशन के साथ आती है। वॉच Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी और वॉइस कॉलिंग फीचर के साथ आती है।
- Choice Watch हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स heart rate, SpO2 के साथ आती है।
- ऑनर की इस वॉच को आप ऑनर हेल्थ ऐप के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप के साथ यूजर अपने हेल्थ डेटा पर डिटेल जानकारियां पा सकता है।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp text tricks: पुराने और बोरिंग तरीके से नहीं, स्टाइलिश टैक्स्ट के साथ करें चैटिंग; बेहद आसान है तरीका
नई वॉच की कीमत
ऑनर की इस वॉच का रेगुलर प्राइस 6,499 रुपये है। हालांकि, कंपनी की इस वॉच को आप 5,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। वॉच को वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।कहां से करें वॉच की खरीदारी
ऑनर की इस वॉच को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। वॉच की सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव हो चुकी है-
- Honor.com
- Amazon
- offline stores
Honor Choice Watch सेल डिटेल
- Honor Choice Watch पहली सेल- आज दोपहर, 12 बजे
- वेबसाइट- ऑनर और अमेजन