इन खूबियों के साथ एंट्री लेगी Honor Choice Watch, 15 फरवरी को हो रही है लॉन्च
ऑनर अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Honor Choice Watch लॉन्च करने जा रहा है। मालूम हो कि Honor Choice Watch को Honor Choice X5 Earbuds और Honor X9b स्मार्टफोन के साथ ही लॉन्च किया जा रहा है। इसी कड़ी में लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने Honor Choice Watch के की फीचर्स को लेकर जानकारियां दे दी हैं।HTech के सीईओ Madhav Sheth ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनर अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Honor Choice Watch लॉन्च करने जा रहा है। मालूम हो कि Honor Choice Watch को Honor Choice X5 Earbuds और Honor X9b स्मार्टफोन के साथ ही लॉन्च किया जा रहा है।
इसी कड़ी में लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने Honor Choice Watch के की फीचर्स को लेकर जानकारियां दे दी हैं।
HTech के सीईओ Madhav Sheth ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से Honor Choice Watch को लेकर एक नया पोस्ट शेयर किया है।
Flaunting a dazzling 1.95" AMOLED display and effortless one-click Bluetooth calling. ⌚
e𝕏citement peaks on February 15th with the #HONORChoiceWatch launch! pic.twitter.com/EBjFQQj0Rd
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) February 13, 2024
इस पोस्ट के साथ ही माधव सेठ ने वॉच के कुछ की फीचर्स को लेकर जानकारी दी है।
किन खूबियों के साथ आ रही है Honor Choice Watch
Honor Choice Watch को कंपनी 1.95 इंच एमोलेड डिस्प्ले और वन क्लिक ब्लूटुथ कॉलिंग के साथ लाने जा रही है।कंपनी इस वॉच को 60Hz रिफ्रेश रेट, 410 x 502 पिक्सल रेजोल्यूशन, 332 पीपीआई पिक्सल डेन्सिटी और 21 dynamic, 8 प्री- इन्स्टॉल्ड AOD वॉच सपोर्ट के साथ ला रही है।