5200mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन के लिए पहली सेल लाइव, 50MP सेल्फी कैमरा और 512GB स्टोरेज से लैस
Honor Magic 6 Pro के लिए भारत में पहली सेल लाइव हो चुकी है। इस फोन को कुछ दिन पहले ही 12GB+512GB कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया था। इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसे IP68 की रेटिंग भी मिली हुई है। यह दो कलर ऑप्शन में आता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। HTech ने इस महीने की शुरुआत में भारत में Honor Magic 6 Pro को लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन ब्रांड के लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल के रूप में आता है, जिसमें बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए गए हैं। अब यह फोन सेल के लिए भारत में उपलब्ध हो चुका है।
Honor Magic 6 Pro प्राइस और ऑफर्स
Magic 6 Pro को सिंगल स्टोरेज 12GB+512GB कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया था, जिसकी कीमत 89,999 INR (लगभग 1,073 अमेरिकी डॉलर) है। आप इसे दो कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं, ब्लैक और एपी ग्रीन। पहले वाले में ग्लास बैक है जबकि दूसरे वाले में प्रीमियम फील के लिए वीगन लेदर फिनिश है।
अभी यह Amazon India और आधिकारिक Honor ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टेड है। इस पर बैंकों के जरिए कोई तत्काल छूट या एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं मिल रहे हैं, लेकिन ग्राहकों को 12 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI विकल्प जरूर मिल रहे हैं।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Honor ने Magic 6 Pro को 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेजोल्यूशन, HDR10+, PWM डिमिंग और 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8-इंच की लंबी कर्व्ड OLED डिस्प्ले से लैस किया है। फ्रंट में 50MP का सेल्फी शूटर और 3D डेप्थ सेंसर है। वहीं, रियर में 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 108MP का टेलीफोटो शूटर है।हुड के तहत, Magic 6 Pro में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC है। इस मॉडल में 5,200mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 रेटिंग, बेहतर नेटवर्क रिसेप्शन के लिए C1+ चिप, डॉल्बी विजन, टिकाऊपन के लिए डिस्प्ले पर नैनोक्रिस्टल शील्ड और बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 14 आधारित MagicOS 8 कस्टम स्किन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले iQOO Z9s Pro की आज है पहली सेल, कमाल के है फीचर्स