Move to Jagran APP

सही मायनों में यह होगा दुनिया का पहला फुल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

ओप्पो और वीवो की बात करें तो इन कंपनियों ने फोन में ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देने के लिए स्लाइडर या पॉप-अप मैकेनिज्म का सहारा लिया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 19 Sep 2018 11:06 AM (IST)
सही मायनों में यह होगा दुनिया का पहला फुल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां मोबाइल्स में बेजल्स को कम कर डिस्प्ले पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। कंपनियां फोन्स में स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ज्यादा उपलब्ध करा रही हैं। ओप्पो और वीवो की बात करें तो इन कंपनियों ने फोन में ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देने के लिए स्लाइडर या पॉप-अप मैकेनिज्म का सहारा लिया है। वहीं, अब खबर आ रही है कि हुआवे अपने नए स्मार्टफोन Honor Magic 2 में 100 फीसद स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दे सकता है।

Honor Magic 2 में क्या होगा खास:

Honor Magic 2 का डिस्प्ले पूरी तरह से बेजल लेस होगा। इसके साइड एजेज कर्व्ड होंगे। इसके अलावा फोन के टॉप और बॉटम एरिया में भी कर्व्ड एजेज दिए जा सकते हैं। Honor Magic 2 में मैकेनाइज्ड कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। यह लगभग Oppo Find X की तरह होगा। Oppo Find X की ही तरह इस फोन में बिना नॉच के फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया होगा। Honor Magic 2 को किरीन 970 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। यही प्रोसेसर फ्लैगशिप P20 Pro स्मार्टफोन में भी दिया गया है।

वहीं, हुआवे जल्द ही अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mate 20 और Mate 20 Pro को 16 अक्टूबर को लॉन्च कर सकता है। लीक्स के मुताबिक, Huawei Mate 20 में कर्व्ड स्क्रीन दी गई होगी। इस तरह की स्क्रीन सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन सीरीज में दी गई है। एक टिप्सटर ने इस फोन की इमेज शेयर की है जिसमें बताया गया है कि इस फोन के बॉटम एज में केवल यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया होगा। खबरों की मानें तो हुआवे अपने फोन में साउंड एमिटिंग डिस्प्ले पेश कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

अब बिना क्रेडिट कार्ड Amazon Pay से खरीदें EMI पर सामान, कंपनी ने पेश किया नया फीचर

चीनी फोन निर्माता कंपनियों ने शुरू की Sub-Brand वॉर, जानें भारतीय यूजर्स पर क्या पड़ेगा असर

सरकार की इस योजना के तहत इस तरह पाएं फ्री मोबाइल फोन के साथ 1000 रुपये नकद