Move to Jagran APP

1TB स्टोरेज के साथ 2 अगस्त को आ रहा Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन, 180MP का होगा कैमरा

Honor Magic 6 Pro चाइना और ग्लोबल मार्केट में एंट्री करने के बाद अब भारत में भी लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी 2 अगस्त को इसे भारत में लेकर ला रही है। इसमें वही स्पेक्स बरकरार रखे जाएंगे। जो ग्लोबल वेरिएंट में दिए जाते हैं। लॉन्च के बाद फोन को अमेजन और कंपनी की साइट से खरीदा जा सकेगा।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 30 Jul 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC द्वारा संचालित है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor 2 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन इसी साल जनवरी में चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया था। इसके बाद फरवरी में ग्लोबल मार्केट में इसकी एंट्री हुई। अब इसे भारत में पेश किया जा रहा है। लॉन्च के बाद ग्राहक Honor Magic 6 Pro को Amazon, कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे।

Honor Magic 6 Pro में बड़ी डिस्प्ले और डॉल्बी विजन सपोर्ट

स्मार्टफोन में 6.8 इंच की FHD+ (1,280 x 2,800 पिक्सल) LTPO OLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। डिस्प्ले 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है।

फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 12GB/16GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन तीन स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। जिसमें 256GB, 512GB और एक बड़ा 1TB शामिल है। यह एंड्रॉइड बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलता है।

इसमें OIS के 50MP मेन सेंसर,50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 180MP टेलीफोटो शूटर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। टेलीफोटो लेंस 2.5x ऑप्टिकल जूम और 10x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करता है।

फ्रंट कैमरे में शानदार सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए सेकेंडरी 3D डेप्थ सेंसर के साथ 50MP सेंसर भी फोन में दिया गया है।

Honor Magic 6 Pro में 5,600mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है।

हॉनर मैजिक 6 प्रो डिजाइन और कलर

हॉनर मैजिक 6 प्रो भारत में ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। डिजाइन इसके वैश्विक और चीनी वेरिएंट से काफी मिलता-जुलता होगा।

ये भी पढ़ें- बिना शादी के 100 बच्चों के 'पिता' हैं Telegram के फाउंडर! दोस्त के बच्चे के भी बायोलॉजिकल बाप