100W चार्जिंग और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होगा Honor Magic 6 Pro, बेंचमार्किंग में हुआ लिस्ट
पिछले कुछ महीनों में Honor ने अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से डिवाइस लाए है। कंपनी ने हाल ही में Honor 100 सीरीज को लॉन्च किया है। अब कंपनी Honor Magic 6 pro पर काम कर रही है जिसे हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन में देखा गया है। बता दें कि इस डिवाइस में आपको सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 100W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 09 Dec 2023 08:16 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor के लिए पिछले कुछ महीने काफी व्यस्त रहे हैं क्योंकि कंपनी ने कई डिवाइस को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी बहुत से डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने दो GT- Honor X50 GT और Honor 90 GT डिवाइस को लॉन्च करने की बात कही थी।
अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी फ्लैगशिप मैजिक 6 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और इसके प्रो मॉडल को 3सी सर्टिफिकेशन लिस्टिंग पर देखा गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
3C सर्टिफिकेशन पर दिखा Magic 6 pro
- इस डिवाइस को 3C लिस्टिंग पर देखा गया है।Honor Magic 6 pro को BVL-AN16 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है और यह 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
- इसके अलावा इसको सैटेलाइट मोबाइल टर्मिनल 5जी के साथ लेबल भी किया गया है। यानी कि इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा हो सकती हैं।
- वहीं इसके ऑनर मैजिक 6 को BVL-AN00 मॉडल नंबर को भी पिछले महीने 3C पर देखा गया था, यह केवल 66W चार्जिंग के लिए सपोर्ट देता है।
यह भी पढ़ें - 16GB रैम और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुई Honor की ये सीरीज, यहां जानें सारी जरूरी डिटेल
हॉनर मैजिक 6 प्रो स्पेसिफिकेशन
- आगामी ऑनर मैजिक 6 प्रो में आपको डुअल कैमरा और एडवांस सेंसर मिलता है।
- इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होगा और एक डेडिकेटेड ग्राफिक्स चिप और इन-बिल्ड सिक्योरिटी चिप होगा।
- इस स्मार्टफोन में 50MP ओमनीविजन OV50k प्राइमरी कैमरा होगा, जिसमें वेरिएबल अपर्चर सपोर्ट होगा।