Move to Jagran APP

दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च, 10000 mAh बैटरी वाले टैबलेट की भी एंट्री; खास हैं खूबियां

Honor ने ग्लोबल मार्केट में Magic V3 फोल्डेबल फोन और मैजिक पैड 2 टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने फोल्ड फोन को दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन बताया है। दोनों में क्वालकॉम के चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। टैबलेट में 66W चार्जिंग वाली 10050 mAh की बैटरी है। जबकि फोन फास्ट चार्जिंग वाली 5150mAh बैटरी से पावर लेता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 06 Sep 2024 03:45 PM (IST)
Hero Image
ऑनर ने फोल्डेबल फोन और टैबलेट ग्लोबली लॉन्च किए हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor Magic V3 फोल्डेबल स्मार्टफोन कुछ दिन पहले चाइना में लॉन्च हुआ था। अब इसे ऑनर ने ग्लोबली पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे सबसे पतला फोल्डेबल फोन बताया है। फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने Honor MagicPad 2 को भी लॉन्च किया है। टैबलेट और फोल्डेबल फोन दोनों में क्वालकॉम के चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इनकी प्राइस और कीमत कितनी है, आइए जानते हैं।

प्राइस और कलर ऑप्शन

Honor Magic V3 ग्लोबल मार्केट में 1,999 EUR (लगभग 1.86 लाख रुपये) में लॉन्च हुआ है। यह कीमत इसके 12GB+256GB वेरिएंट के लिए है। नए फोल्डेबल फोन को ग्रीन, ब्लैक और रेडिश ब्राउन कलर में खरीदा जा सकता है। दूसरी ओर मैजिकपैड 2 ब्लैक और मूनलाइट कलर में आया है। इसकी कीमत EUR 599 (लगभग 56,000 रुपये) है।

Honor Magic V3 और MagicPad 2 स्पेक्स

Honor Magic V3

इसमें 7.92 इंच FHD+ 120Hz ओलेड LTPO इनर डिस्प्ले और 6.43 इंच FHD+ 120Hz ओलेड LTPO आउटर डिस्प्ले है, जो हॉनर मैजिक वी2 के समान है। यह 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR कंटेंट के लिए 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।

हॉनर फोल्डेबल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है। यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित मैजिकओएस 8.0.1 चलता है और इसमें कई एआई फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि फेस टू फेस ट्रांसलेशन, एआई इरेजर और नोट्स, एआई-सक्षम फोटोग्राफी फीचर्स के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी हैं।

हॉनर मैजिक V3 में 50MP का मेन कैमरा, 40MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर है। फोन में कवर पर और साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए मुख्य डिस्प्ले पर 20MP का सेंसर शामिल है। हॉनर फोल्डेबल में 66W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,150mAh की बैटरी है।

Honor MagicPad 2

ऑनर के लेटेस्ट टैबलेट में 144 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 12.3 इंच की ओलेड डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट लगाया गया है। टैबलेट मैजिक ओएस 8.1 पर बूस्ट करता है।

टैबलेट में 13MP का सेंसर रियर में और 9MP का सेंसर फ्रंट में है। डिवाइस 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 10,050mAh बैटरी से पावर लेता है।

ये भी पढ़ें- 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी और 16GB तक रैम, OnePlus के धांसू स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका