Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro लैपटॉप जल्द होंगे लॉन्च, मिलेगा पावरफुल परफॉर्मेंस

Honor ने पुष्टि की है कि आगामी MagicBook X14 Pro 2024 और X16 Pro 2024 को पेश किया जाएगा। इनमें परफॉर्मेंस के लिए 13th जेन Intel Core i5 एच सीरीज सीपीयू प्रदान किया जाएगा। लैपटॉप में प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज 11 मिलेगा। जबकि प्रो वेरिएंट्स में एआई पावर्ड न्वाइज कैंसिलेशन हाई रेजॉल्यूशन स्टीरियो स्पीकर्स और फुल साइज बैकलिट कीबोर्ड दिया जाएगा। आइए इनके बारे में जानते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 19 Mar 2024 04:11 PM (IST)
Hero Image
Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च होंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor जल्द अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। Honor MagicBook सीरीज के तहत MagicBook X14 Pro और X16 Pro मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इन्हें अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। 25 मार्च से अपकमिंग लैपटॉप्स के लिए प्री-ऑर्डर शुरू होने वाले हैं।

इन्हें अप्रैल के पहले हप्ते में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इनकी कीमत 60,000 रुपये आसपास हो सकती है। आइए Honor के अपकमिंग लैपटॉप के बारे में जान लेते हैं।

मिलेगा पावरफुल परफॉर्मेंस

Honor ने पुष्टि की है कि आगामी MagicBook X14 Pro (2024) और X16 Pro (2024) को पेश किया जाएगा। इनमें परफॉर्मेंस के लिए 13th जेन Intel Core i5 एच सीरीज सीपीयू प्रदान किया जाएगा।

लैपटॉप में प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज 11 मिलेगा। जबकि प्रो वेरिएंट्स में एआई पावर्ड न्वाइज कैंसिलेशन, हाई रेजॉल्यूशन स्टीरियो स्पीकर्स और फुल साइज बैकलिट कीबोर्ड दिया जाएगा।

लैपटॉप्स में 60Wh लार्ज बैटरी दी जाएगी, 10 घंटे का बैकअप और लोकल वीडियो प्लेबैक पर 11.5 घंटे बैटरी बैकअप देने में सक्षम होगी।

स्पेसिफिकेशन

Honor MagicBook X14 Pro में 14 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जो 1920×1200 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगी।

MagicBook X16 Pro में 16-इंच FHD डिस्प्ले दी जाएगी। दोनों ही लैपटॉप डायनमिक डिमिंग, 300 निट्स ब्राइटनेस और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करेंगे।

कनेक्टिविटी के लिए इनमें HDMI, USB-A 3.2Gen1/Gen2, a 3.5mm, हेडफोन जैक, और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया जाएगा।

कितनी होगी कीमत?

Honor MagicBook X14 Pro की कीमत 54,000 हजार रुपये और X16 Pro की कीमत 60,000 रुपये के आसपास होगी। इनके लिए इस माह के लास्ट में प्रीऑर्डर शुरू होंगे और अप्रैल के पहले हफ्ते में सेल शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Infinix Note 40 series: इनफिनिक्स ने मिड रेंज में उतारे दमदार स्मार्टफोन, सस्ते में मिलेगा iPhone जैसा खास फीचर