Move to Jagran APP

Honor View 20 भारत में 29 जनवरी को होगा लॉन्च, 25MP फ्रंट कैमरा से होगा लैस

Honor View 20 को कंपनी ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे 29 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 07 Jan 2019 11:30 AM (IST)
Honor View 20 भारत में 29 जनवरी को होगा लॉन्च, 25MP फ्रंट कैमरा से होगा लैस
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने अपने हॉनर ब्रांड के तहत चीन में Honor View 20 लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फोन को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे 29 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। अमेजन की वेबसाइट पर इस फोन के लिए एक पेज भी उपलब्ध है जिसमें Notify Me दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने ट्वीट कर भी बताया है कि इसे अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Honor View 20 के फीचर्स:

इसमें 6.4 इंच का ऑल-व्यू डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का होगा जो कि पंच होल डिस्प्ले में दिया जाएगा। यह दुनिया का पहला फोन होगा जो 48 मेगापिक्सल के एआई सेंसर के साथ दो अन्य लेंस भी दिए जाएंगे। इसके अलावा फोन में किरीन 980 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम दी जाएगी। इसमें 4000 एमएएच की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

जहां आज स्मार्टफोन्स छोटी से छोटी नॉच के साथ लॉन्च किए जा रहे हैं। वहीं, हॉनर ने पंच कटआउट यानी पंच होल के साथ फोन लॉन्च किया है। इस पंचहोल में सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस फोन का फ्रंट सेंसर 25 मेगापिक्सल का है जो फिक्सड फोकस लेंस है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसका साइज 4.5mm है। यह फोन यूजर को फुल स्क्रीन डिस्प्ले का अनुभव देने में सक्षम है। इसके अलावा इसका कैमरा AI फोटो, नाइट सीन, पोट्रेट, फन AR, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो मोशन वीडियोज जैसे फीचर्स भी उपलब्ध करा रहा है।

इस फोन में Punchhole डिस्प्ले समेत ये हैं 5 टॉप फीचर

यह भी पढ़ें

Airtel, Vodafone और Jio के 200 रुपये से कम के ये रिचार्ज प्लान्स हैं बेस्ट

10 हजार रुपये से कम कीमत के ये पावरफुल स्मार्टफोन, मचा रहे हैं धूम

इस महीने भारत में लॉन्च होंगे ये 8 स्मार्टफोन्स, नई तकनीक और नए फीचर्स से होंगे लैस