Move to Jagran APP

Honor View 20 में Punchhole डिस्प्ले समेत ये हैं 5 टॉप फीचर, जानें

भारत में इसे Honor View 20 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। यहां हम आपको इस फोन के टॉप 5 फीचर बता रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 31 Dec 2018 10:07 AM (IST)
Hero Image
Honor View 20 में Punchhole डिस्प्ले समेत ये हैं 5 टॉप फीचर, जानें
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Honor V20 जिसे Honor View 20 के नाम से भी जाना जाता है, को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला फोन है जो पंच होल के साथ पेश किया गया है। इसे पंच होल में फ्रंट कैमरा मैकेनिज्म मौजूद है। इस फीचर के अलावा फोन में 3D ToF (Time of Flight) सेंसर भी मौजूद है। चीन में इसकी कीमत 2999 चीनी युआन यानी करीब 30,400 रुपये है। इस फोन को जल्द ही भारत में भा लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे Honor View 20 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। यहां हम आपको इस फोन के टॉप 5 फीचर बता रहे हैं।

Honor View 20 के टॉप 5 फीचर:

पंच-होल सेल्फी कैमरा सेटअप:

जहां आज स्मार्टफोन्स छोटी से छोटी नॉच के साथ लॉन्च किए जा रहे हैं। वहीं, हॉनर ने पंच कटआउट यानी पंच होल के साथ फोन लॉन्च किया है। इस पंचहोल में सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस फोन का फ्रंट सेंसर 25 मेगापिक्सल का है जो फिक्सड फोकस लेंस है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसका साइज 4.5mm है। यह फोन यूजर को फुल स्क्रीन डिस्प्ले का अनुभव देने में सक्षम है। इसके अलावा इसका कैमरा AI फोटो, नाइट सीन, पोट्रेट, फन AR, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो मोशन वीडियोज जैसे फीचर्स भी उपलब्ध करा रहा है।

3D ToF सेंसर:

इस फोन के रियर पैनल पर 3D ToF सेंसर मौजूद है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है। इसका अपर्चर f/1.8 है। साथ ही इसमें LED फ्लैश भी मौजूद है। इस फोन में किरीन 980 प्रोसेसर के साथ 3D ToF सेंसर दिया गया है जो यूजर की बॉडी को 3डी फॉर्म में बदल देता है। इसके अलावा इस फोन में EIS सपोर्ट भी दिया जाएगा जो वीडियोज में जर्क्स को कम करने में मदद करेगा।

डेस्कटॉप मोड के साथ होगा लॉन्च:

यह फोन डेस्कटॉप मोड के साथ पेश किया जाएगा जो आपके स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को एक अलग स्तर पर ले जाएगा। इस मोड की मदद से यूजर अपने फोन को डेस्कटॉप की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फोन को मॉनिटर, कीबोर्ड और माउज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। यह उसी तरह काम करता है जैसा सैमसंग फ्लैगशिप में DeX फीचर काम करता है।

डाटा और वाई-फाई के बीच में करेगा स्विच:

यह फोन लिंक टर्बो फीचर से लैस है। इसके जरिए हैंडसेट डाटा और वाई-फाई के बीच ऑटोमैटिकली स्विच कर सकता है। यह फीचर तब काम आएगा जब यूजर का डेली डाटा खत्म होने वाला हो और आप अपनी वीडियो या म्यूजिक को पॉज न करना चाहते हो। यही नहीं, आप अलग-अलग ऐप्स को डाटा या वाई-फाई पर अलग-अलग सेट कर सकते हैं।

V शेप्ड टेक्चर:

Honor V20 के बैक पैनल पर V शेप्ड टेक्चर मौजूद है। यह टेक्चर तब दिखाता है जब लाइट रिफ्लेक्ट करती है। साथ ही इसमें 3जी ग्लास पैनल भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

Redmi Note 6 Pro केवल 199 रुपये में खरीद सकते हैं आप, जानें कैसे उठाएं लाभ

रिलायंस Jio लॉन्च कर सकता है बड़ी स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्टफोन्स, Xiaomi को मिलेगी चुनौती

मिनिमम रिचार्ज प्लान्स के Side Effects: Airtel ने खोए 5 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता