Move to Jagran APP

20000 रुपये की कीमत में आती है Honor की ये वॉच,10 दिनों की बैटरी लाइफ और 6000 वॉच फेस के साथ हैं कई खास फीचर्स

हाल ही में जानी मानी टेक कंपनी ने अपने फोल्डेबल फोन Honor Magic VS2 को लॉन्च किया है। इसी डिवाइस के साथ कंपनी ने चीन में अपनी प्रीमियम स्मार्टवॉच को भी पेश किया है जिसे Honor Watch 4 Pro नाम दिया गया है। इस डिवाइस में आपको 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ कई खास फीचर्स मिलते हैं। इस डिवाइस की कीमत 20000 रुपये है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 14 Oct 2023 01:30 PM (IST)
Hero Image
Honor Watch 4 Pro में है 10 दिनों की बैटरी लाइफ और 6000 वॉचफेस
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी चीनी कंपनी Honor ने हाल ही में अपनी प्रीमियम स्मार्टवॉच Honor Watch 4 Pro को चीन में लॉन्च किया है। इस डिवाइस को कंपनी के लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Honor Magic VS2 के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें कि Watch 4 Pro कंपनी की फ्लैगशिप डिवाइस है।

फीचर्स की बात करें तो ये डिवाइस मैजिकओएस पर काम करती है। इसमें आपको राउंड डायल डिजाइन मिलता है और इसमें स्टेनलेस स्टील बॉडी साथ मैट फिनिश भी दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में मैकेनिकल क्राउन और पुश बटन भी दिया गया है।

Honor Watch 4 Pro की कीमत

  • इस डिवाइस को 3 कलर ऑप्शन में पेश किया जा रहा है, जिसमें डार्क ग्रीन (लेदर), ब्राउन (लेदर), और ब्लैक (सिलिकॉन) शामिल है ।
  • कीमत की बात करें तो इसके सिलिकॉन स्ट्रैप की कीमत 1599 युआन यानी लगभग 18,000 रुपये होगी।
  • वहीं डिवाइस के लेदर स्ट्रैप की कीमत 1799 युआन यानी लगभग 20,500 रुपये तय की गई है।
  • इसे आप फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी डिवाइस की सेल कल यानी 15 अक्टूबर से शुरू होगी

यह भी पढ़ें - 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic VS2 फोल्डेबल फोन, यहां जानें कीमत और फीचर्स

Honor Watch 4 Pro के स्पेसिफिकेशन

  • Honor Watch 4 Pro में 1.5 इंच की LTLTPO AMOLED स्क्रीन है। इसका डिस्प्ले 6000 से अधिक थीम वॉच फेस को सपोर्ट करता है, जिसे ऑनर हेल्थ ऐप के माध्यम इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
  • इस वॉच में ई-सिम सपोर्ट भी दिया गया है, जो यूजर्स को स्मार्टफोन के बिना भी कॉल करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, इसमें जीपीएस की भी सुविधा है।
  • स्मार्टवॉच में एक स्मार्ट मोड है, जो यूजर्स को 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ देता है। इसको दिन में 2 घंटे और eSIM मोड में 3 दिन तक LTE नेटवर्क के साथ उपयोग किया जा सकता है।
  • हेल्थ फीचर की बात करें तो इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2, स्लीप, ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग जैसी कई सुविधाएं मिलती है।
  • स्मार्टवॉच का वजन 50 ग्राम है और यह 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस फीचर के साथ आती है।
यह भी पढ़ें - Honor Play 50 Plus: 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ नया फोन, जानें कीमत और फीचर्स