66W फास्ट चार्जिंग के साथ Honor X20 5G स्मार्टफोन अगले सप्ताह होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत
Honor X20 5G स्मार्टफोन अगले सप्ताह ग्लोबल बाजार में दस्तक देने वाला है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में दमदार बैटरी और डुअल सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Thu, 05 Aug 2021 09:10 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor X20 5G: स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर (Honor) अपना नया डिवाइस ऑनर एक्स 20 5G (Honor X20 5G) 12 अगस्त को ग्लोबली लॉन्च करने वाला है। यह एक्स 20 सीरीज का दूसरा डिवाइस है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को अगामी स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा और दमदार बैटरी मिल सकती है। आइए जानते हैं Honor X20 5G की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Honor X20 5G का लॉन्चिंग इवेंट ऑनर के मुताबिक, Honor X20 5G स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 12 अगस्त को चीन में शाम 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे) से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा।
Honor X20 5G की स्पेसिफिकेशन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Honor X20 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर होगा। हालांकि, अन्य सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी और 6nm का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।
Honor X20 5G की संभावित कीमत ऑनर की तरफ से अभी तक Honor X20 5G स्मार्टफोन की कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस डिवाइस की कीमत बजट रेंज में रखी जा सकती है।
Honor X20 SE बता दें कि कंपनी ने जून में Honor X20 SE स्मार्टफोन को पेश किया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 20,600 रुपये) रखी गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honor X20 SE स्मार्टफोन में डुअल-सिम स्लॉट है। यह डिवाइस एंड्राइड 11 बेस्ड Magic UI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।