HONOR X9b की लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा, खास तरह के डिस्प्ले के साथ आ रहा फोन; गिरने पर नहीं होगा टूटने का डर
ऑनर अपने भारतीय ग्राहकों के लिए HONOR X9b लॉन्च करने जा रहा है। अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट से भी पर्दा हट चुका है। कंपनी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए साफ कर दिया है कि HONOR X9b स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च हो रहा है।दरअसल HTech के सीईओ माधव सेठ ने HONOR X9b को लेकर लेटेस्ट जानकारी दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनर अपने भारतीय ग्राहकों के लिए HONOR X9b लॉन्च करने जा रहा है। अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट से भी पर्दा हट चुका है।
कंपनी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए साफ कर दिया है कि HONOR X9b स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च हो रहा है।
कब लॉन्च हो रहा है HONOR X9b
HONOR X9b स्मार्टफोन 15 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है। ऑनर का यह फोन यूजर्स के लिए खास होने वाला है क्योंकि यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ एक्स्ट्रा ड्यूरेबिलिटी के साथ लाया जा रहा है।जी हां, ऑनर का नया फोन HONOR X9b भारत का पहला ऐसा फोन होगा जो अल्ट्रा बाउंस डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। कंपनी इस फोन को Airbag टेक्नोलॉजी के साथ ला रही है।कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले को लेकर यह खास तरह की टेक्नोलॉजी फोन को गिरने पर बचाने का काम करेगी। यानी यूजर को एक्सिडेंटल ड्रॉप को लेकर अब बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।
HONOR X9b arriving on Feb 15th,
Guess how many products we are bringing for you?
RT to spread the word & win 1 for yourself. #HONORX9b #RIPTemperedGlass #ExploreHONOR https://t.co/JesTyfodP6
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) January 29, 2024
दरअसल, HTech के सीईओ माधव सेठ ने HONOR X9b को लेकर लेटेस्ट जानकारी दी है। माधव सेठ ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट के साथ HONOR X9b को भारत में फरवरी में लॉन्च करने की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ेंः Honor X9B: 12GB रैम और तीन कलर ऑप्शन के साथ एंट्री लेगा नया स्मार्टफोन? सामने आया बड़ा अपडेट
किन खूबियों के साथ आ सकता है HONOR X9b (संभावित)
दरअसल, यह फोन भारत से पहले ही कई देशों में बेचा जा रहा है। ऐसे में भारत के लिए भी सेम वेरिएंट लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।- HONOR X9b फोन को कंपनी Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट के साथ ला सकती है।
- HONOR X9b फोन 6.78 इंच 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है।
- HONOR X9b फोन 12GB RAM के साथ लाया जा सकता है।
- HONOR X9b फोन 108MP रियर कैमरा के साथ एंट्री ले सकता है।
- HONOR X9b फोन 5800mAh बैटरी के साथ लाया जा सकता है।