Move to Jagran APP

Galaxy Unpacked 2023: कैसे और कहां देख सकेंगे Samsung का सबसे बड़ा इवेंट, यहां पाएं इससे जुड़ी सारी जानकारी

Samsung कल अपने सलाना इवेंट को शुरू करने के लिए तैयार है। ऐसे में अगर आप सैमसंग के फैन है और इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं । (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 31 Jan 2023 12:35 PM (IST)
Hero Image
Here how to watch Samsung galaxy unpacked 2023
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग के भारत में हजारों यूजर्स हैं, जो इसके अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी भी अपने यूजर बैस को बढ़ाने के लिए नए अपडेट लाती रहती है। इस बार हम बात कर रहे हैं सैमसंग के सलाना इवेंट की। इस इवेंट में कंपनी Samsung galaxy S23 सीरीज को पेश करने जा रही है। यह कंपनी का प्रीमियम डिवाइस है, जो कई नए अपडेट के साथ आ रहा है। ऐसे में अगर आप इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करने वाले है।

1 फरवरी को होगा इवेंट

सैमसंग कल यानी 1 फरवरी को इस साल के अपने पहले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।ये इन-पर्सन लाइव इवेंट सैन फ्रांसिस्को में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि यह इवेंट रात 11.30 बजे IST (सुबह 10 बजे PST) से शुरू होगा।

इस इवेंट में हाई-प्रोफाइल गैलेक्सी S23 सीरीज के तीन मॉडल- सैमसंग गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि सैमसंग का नया फोन पिछले साल लॉन्च किए गए गैलेक्सी S22 मॉडल की जगह लेंगे। सैमसंग इस इवेंट में गैलेक्सी बुक 3 सीरीज भी लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें - Microsoft के ChatGPT को टक्कर देने की तैयारी में चीन, जल्द ला सकता है अपना Chatbot

कैसे देखें सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड का लाइवस्ट्रीम?

दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज 1 फरवरी को रात 11:30 बजे अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट की मेजबानी करेगा। इन-पर्सन इवेंट को सैमसंग की वेबसाइट, न्यूजरूम साइट और यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। हम यहां लाइवस्ट्रीम का वीडियों एम्बेड कर रहे हैं।

गैलेक्सी S सीरीज भी होगी लॉन्च

गैलेक्सी S सीरीज के नए स्मार्टफोन, जिनमें गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा शामिल हो सकती है। इसके साथ ही सैमसंग की गैलेक्सी बुक 3 सीरीज को भी पेश की जाएगी। बता दें कि सैमसंग ने पहले ही भारत में आगामी फ्लैगशिप हैंडसेट और लैपटॉप के लिए प्री-रिजर्वेशन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। यूजर 1,999 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ स्मार्टफोन को प्री-बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - 2024 में आ सकता है Apple का पहला फोल्डेबल डिवाइस, Motorola और Samsung को दे सकता है टक्कर