Rashmika Mandanna Viral Video: रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो हो रहा वायरल, क्या AI को रेगुलेट करने की है जरूरत?
बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अबतक 24 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। डीपफेक वीडियो ने इस बात पर बहस छेड़ दी है कि क्या ऐसी टेक्नोलॉजी के लिए AI को रेगुलेट करने की है जरूरत है। आइए आपको डीप फेक टेक्नोलॉजी के बारे में डिटेल से बताते हैं।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 06 Nov 2023 07:04 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने आम यूजर्स के जिंदगी में कई बदलाव किया है, उतना ही इस नई टेक्नोलॉजी ने खतरों को भी बढ़ा दिया है। पॉपुलर साउथ सेलिब्रिटी रश्मिका मंदाना की डीपफेक वीडियो (Rashmika Mandanna Deepfake Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हुए वीडियो में किसी और का चेहरा दिखाई दे रहा है। आइए आपको हम Deepfake टेक्नोलॉजी के खतरों के बारे में डिटेल से बताने वाले हैं।
रश्मिका मंदाना का ये वीडियो हो रहा वायरल
हाल ही में एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ है, जिसमें यूजर देख सकते हैं कि रश्मिका मंदाना लिफ्ट में प्रवेश करती हुई दिखाई दे रही हैं। हालांकि, बारीकी से जांच करने पर पता चला कि यह वीडियो फर्जी था और डिजिटल तरीके से छेड़छाड़ किया गया वीडियो था। वीडियो इतना रियल दिख रहा था कि यह कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर 2.4 मिलियन से अधिक बार देखा गया।This is a deepfake video of Zara Patel.
Showing Rashmika Mandanna in a viral video.
— Libs of Snapchat (@libsofsnapchat) November 6, 2023
डीप फेक टेक्नोलॉजी (Deep Fake) क्या है ?
डीप फेक से जुड़ी कई वीडियो हमने सोशल मीडिया पर वायरल होते देखी है। दरअसल, डीप फेक टेक्नोलॉजी की मदद से किसी दूसरे की फोटो या वीडियो पर किसी सेलिब्रिटी वीडियो के फ़ेस के साथ फ़ेस स्वैप कर दिया जाता है।
आसान भाषा में कहें तो इस टेक्नोलॉजी की मदद से AI का इस्तेमाल करके फेक वीडियो बनाई जाती हैं जो देखने में बिलकुल असली लगती है, लेकिन होती नहीं है या उसमें मौजूद व्यक्ति रियल में नहीं होता है। ये पूरी तरह से नकली वीडियो होता है, लेकिन इतना सच दिखाई देता है कि लोग इस पर आसानी से यकीन कर लेते हैं।