ये हैं भारत के सबसे पॉप्युलर फोन, जानिए कैसे भारतीय करते हैं बेस्ट स्मार्टफोन का चुनाव : सर्वे रिपोर्ट
Phone Buying Tips आमतौर पर भारतीय स्मार्टफोन खरीदते वक्त किन चीजों पर ध्यान देते हैं। इसका खुलासा Amazon India Mobile सर्वे रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों को सबसे ज्यादा मिड-रेंज 15 से 25 हजार रुपये के बीच स्मार्टफोन खरीदना पसंद हैं
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 23 Sep 2021 07:36 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप जानते हैं कि आमतौर पर भारतीय स्मार्टफोन खरीदते वक्त किन चीजों पर ध्यान देते हैं। इसका खुलासा Amazon India Mobile सर्वे रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीयों को सबसे ज्यादा मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदना पसंद हैं। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 37% भारतीय मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं, जिनकी कीमत 15,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच है।
ये हैं सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले स्मार्टफोन Samsung, Xiaomi और OnePlus भारतीयों के स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं। इसमें से करीब 24% भारतीयों को Samsung स्मार्टफोन पसंद है। इसके बाद Xiaomi और OnePlus का नंबर आता है।जिन स्मार्टफोन को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, उनमें Redmi Note 10 Series, OnePlus Nord Series (Nord 2, Nord CE), OnePlus 9 Series और Samsung M21 और अन्य Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं।
किस आधार पर भारतीय खरीदते हैं बेस्ट स्मार्टफोन
- स्मार्टफोन खरीदते वक्त भारतीय फोन में परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी कैपेसिटी, डिस्प्ले क्वालिटी को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं। अगर डिस्प्ले की बात करें, तो LCD, AMOLED और रेजॉल्यूशन HD+, FHD+, QHD+ पर गौर किया जाता है।
- भारत में करीब 54 फीसदी से ज्यादा लोग 5G फोन खरीदना चाहते हैं। भारत में करीब 46 फीसदी लोग 5000mAh और 6000mAh की बैटरी चाहते हैं।
- फेस्टिवल सीजन के दौरान करीब 96% लोग एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। 66% लोग FHD+ रेजॉल्यूशन डिस्प्ले फोन खरीदना चाहते हैं। वहीं 61 % लोग स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट देखते हैं।
- 31 फीसदी लोग इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर को देखकर स्मार्टफोन खरीते हैं, जबकि 21 फीसदी लोग एक्सचेंज ऑफर और 20% लोग नो-कॉस्ट EMI पर स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं।