Republic Day:देखना चाहते हैं 26 जनवरी की परेड तो ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट, उठा सकेंगे शानदार कार्यक्रम का आनंद
रिपब्लिक डे पास आ गया है और आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो इस जश्न में होने वाली परेड को देखना चाहते हैं। ऐसे में सरकार ने लगभग 32 हजार टिकट को ऑनलाइन बेचना का फैसला किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 19 Jan 2023 02:41 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे का अपना महत्व है। देश के हर कोने में लोग अपने-अपने ढ़ग से इसको मनाते हैं। सरकारी और प्राइवेट स्कूल से लेकर कार्यालय हर जगह लोग इसे मनाते हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए हर बार की तरह कर्तव्य पथ पर परेड भी आयोजित की जाएगी। बता दें कि पहले कर्तव्य पथ को राजपथ कहा जाता था।
26 जरवरी परेड
74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक परेड आयोजित की जाती है, जिसे हजारों लोग देखने आते हैं। इस परेड को देखने के लिए आपको टिकट लेनी पड़ती है। हर बार से टिकट ऑफलाइन मिलती थी , लेकिन इस बार सरकार ने इस टिकट को ऑनलाइन भी शुरू कर दिया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें- क्या है Proxy सर्वर, कैसे करता है काम, आपकी जिंदगी में रखता है कितना महत्व
30 हजार से अधिक टिकट है ऑनलाइन
74वां गणतंत्र दिवस समारोह इस साल सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होने वाला है। वहीं रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने जनता के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन सेल पर रखे हैं। इसके साथ ही पहली बार समारोह के सभी आधिकारिक निमंत्रण ऑनलाइन भेजे जाएंगे।