iPhone और एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कैसे चेक करें AQI?
गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी देश की राजधानी दिल्ली में बुरे हालात हैं। आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 600 को पार कर गया है। जो बहुत गंभीर है। आप अपने इलाके का AQI आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन से आसानी से चेक कर सकते हैं। साथ ही गूगल मैप पर भी एक फीचर मिलता है जो एयर क्वालिटी के बारे में बताता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब है। आज सुबह दिल्ली में धूएं और कोहरे के मिश्रण की चादर छा गई। सुबह दिल्ली में AQI 600 तक पहुंच गया, जो गंभीर कैटेगरी में आता है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बड़ी समस्या है। अगर आप अपने इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स चेक करना चाहते हैं, तो आप यह अपने फोन से ही कर सकते हैं। यहां आईफोन और एंड्रॉइड फोन में इसे चेक करने का तरीका बताने वाले हैं।
अपने iPhone या Android फोन पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को चेक करना आसान है। इसे बस कुछ ही स्टेप में किया जा सकता है।
iPhone यूजर्स के लिए प्रोसेस
1. वैदर ऐप की मदद से AQI चेक कर सकते हैं।2. iPhone में वैदर ऐप को ओपन करें।3. नीचे स्क्रॉल करें और 'एयर क्वालिटी सेक्शन' पर टैप करें।
4. यहां आपकी लोकेशन का एयर क्वालिटी इंडेक्स दिख जाएगा।
5. आप एयर क्वालिटी पर टैप करके AQI के बारे में ज्यादा डिटेल पा सकते हैं।6. इसमें गूड, मोडरेट और वेरी पूअर ऑप्शन मिलते हैं।सिरी का इस्तेमाल- सिरी का इस्तेमाल करके भी आप एयर क्वालिटी इंडेक्स चेक कर सकते हैं। इसके लिए सिरी पर साइड बटन को प्रेस करें और पूछें "What is the air quality today या "What's the AQI right now?। इतना करने के बाद डिटेल सामने आ जाएगी।