कहीं छूट तो नहीं गई आपकी ट्रेन ! इन ऐप्स से मिनटों में चेक करें Live Running Status
ट्रेन के बारे में जानकारी चाहिए और पता नहीं कहां से पाएं तो परेशान ना हो। हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अपनी ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक करने में मदद करती है। आइये इन ऐप्स के बार में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 06 Dec 2022 05:03 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत के लगभग हर नागरिक ने ट्रेन में सफर किया होगा, भले यात्रा लंबी हो या छोटी। लेकिन कभी- कभी हमसे गलती से ट्रेन छूट जाती हैं। इसका कारण कुछ भी हो सकता है- हमें देरी हो जाना या ट्रेन का सही समय नहीं पता होना इसमें से कुछ कारण है। ऐसे में अपनी ट्रेन टाइमिंग को लेकर श्योर होना जरूरी है। इस स्थिति में कई ऐसे ऐप्स है, जो आपकी मदद कर सकते हैं और आपको ट्रेन की सही टाइमिंग से लेकर उसके रनिंग स्टेटस के बारे में भी बता सकते हैं।
क्या है लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस?
किसी ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस वो स्थिति है, जो रियल टाइम में ट्रेन की सही लोकेशन की जानकारी देता है। ये स्टेटस यात्रियों को ये जानने में मदद करता है कि आपकी ट्रेन कहा है और आपके स्टेशन पर कब तक पहुंचेगी। वैसे तो आप गूगल पर आसानी से लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस टाइप करके भी इसकी जानकारी पा सकते हैं। लेकिन कई ऐसे ऐप्स है, जो आपको लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस बता सकते हैं। आइये इन ऐप्स के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें- 2023 में आएगा OnePlus का ये धांसू फोन, लॉन्च के पहले डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस हुए लीक