DigiYatra: इस ऐप की मदद से बेफ्रिक होकर करें हवाई यात्रा, भूल जाएं बोर्डिंग पास की टेंशन
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज Digiyatra को लॉन्च किया है। इससे आप बिना किसी बोर्डिंग पास केवल फेस रिकग्निशन की मदद से एयरपोर्ट में प्रवेश पा सकेंगे। हम आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2022 04:48 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को Digiyatra की शुरूआत की। इस ऐप की मदद से यात्रियों को किसी बोर्डिंग पास के बिना केवल फेस रिकग्निशन से एयरपोर्ट पर एंट्री की अनुमति दी जाएगी।
अब पेपरलेस होंगी हवाई यात्राएं
इस ऐप की मदद से आप एयरपोर्ट पर बिना किसी कागज के चैकिंग करा सकेंगे। यहां ई-गेट पर आपके चहरे की पहचान होगी और आपसे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी की जांच ऑटोमेटिकली यहीं हो जाएगी। सरकार ने गुरुवार को दिल्ली के साथ वाराणसी और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डिजीयात्रा शुरू की हैं।
क्या है Digiyatra ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को पहली बार जनता के सामने इसको पेश किया था। ये एक ऐप है, जिसमें आपकी यात्रा से जुड़ी सारी जानकारी और यात्री की सारी जानकारी होती है। इसके लिए आपको पहले डिजीयात्रा मोबाइल ऐप का उपयोग करके अपने आधार नंबर की मदद से अपनी पहचान को वेरिफाई करना होगा और फिर अपनी एक तस्वीर लेनी होगी। इसके बाद आपको बोर्डिंग पास स्कैन करना है, और फिर हवाईअड्डे को आईडी देनी होती है।यह भी पढे़ं- भारतीय हेल्थकेयर सेक्टर चीन पर और पाकिस्तान की नजर, 2022 में हुए 19 लाख साइबर अटैक
Digiyatra मोबाइल ऐप पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले यात्रियों को डिजीयात्रा मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- अब इंरोल करने के लिए आप ऐप में मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करें।
- इसके बाद अपना पहचान प्रमाण पत्र बनाने के लिए वॉलेट आइकन पर क्लिक करें।
- अब नीचे दाईं ओर, प्लस (+) सिंबल पर क्लिक करने के बाद डिजिलॉकर या ऑफलाइन आधार के माध्यम से अपनी आईडी क्रिडेंशियल्स बनाएं।
- इसके बाद आपके चेहरे को कैप्चर किया जाता है और आधार डाटाबेस से मिले चेहरे के निशान से मिलान किया जाता है।
- मिलान पूरा होने के बाद आपका आईडी क्रिडेंशियल्स बनाया जाता है और आपके मोबाइल फोन में सेव हो जाता है।