Move to Jagran APP

एक क्लिक पर वोटर आईडी होगा आपके फोन में, बस करना होगा ये काम

वोटर आईडी कार्ड भारतीयों के लिए पहचान पत्र के साथ ही एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। भारत के नागरिक होने पर आपको यह कार्ड 18 साल की उम्र के बाद सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप इसे ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 13 Jan 2023 09:18 PM (IST)
Hero Image
Process to download Voter ID card in your smartphone,
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भारत के नागरिक है और 18 साल की उम्र को पार कर चुके हैं तो अब तक आपके पास वोटर आईडी कार्ड आ चुका होगा। वैसे तो ये कार्ड भारत के नागरिक होने के नाते आपको वोटिंग में अपनी पहचान को प्रूफ करने के लिए मिलता है। इसके अलावा आप आईडी कार्ड की तरह पर इस्तेमाल करते हैं।

हम अपने पास हमेशा आईडी प्रूफ रखते हैं क्योंकि कभी भी हमें इसकी जरूरत हो सकती है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि आप आईडी की हार्ड कॉपी रखना भूल जाए ऐसे में आप इसे इसकी ऑनलाइन कॉपी भी अपने पास रक सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप वोटर आईडी को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - WiFi पर चलेंगे Samsung के ये रिफ्रिजरेटर्स, कंपनी ने पेश की मेड इन इंडिया फ्रिज की रेज

भारतीय चुनाव आयोग ने 2021 की शुरुआत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डिजिटल वोटर आईडी कार्ड जारी करना शुरू किया। ये ‘ई-वोटर कार्ड’ आपके वोटर फोटो आईडी के डिजिटल वर्जन हैं और डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। यह आपके स्मार्टफोन, कंप्यूटर, या पीडीएफ फाइलों का समर्थन करने वाले किसी अन्य डिवाइस पर अन-एडिटेड फॉर्मेट में आ सकता है। इसके अलावा आपकी डिजिटल वोटर आईडी को डिजिटल लॉकर जैसे डिजिलॉकर में स्टोर किया जा सकता है।

जरूरी है ये पॉइंट्स

इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके वोटर आईडी से जुड़ा होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो आपको ई-वोटर कार्ड डाउनलोड करने से पहले KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी। डिजिटल कार्ड डाउनलोड करते समय अपना फिजिकल वोटर आईडी (या ईपीआईसी नंबर) संभाल कर रखें। आइये इसके बारे में जानते हैं।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में कोई भी वेब ब्राउजर खोलें।
  • अब डिजिटल वोटर आईडी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://eci.gov.in/e-epic/ पर जाएं।
  • इसके बाद डाउनलोड E-EPIC विकल्प पर टैप करें।
  • अब वेबपेज के टॉप पर उपलब्ध E-EPIC डाउनलोड बटन दबाएं।
  • फिर, अगर आप मौजूदा यूजर हैं तो अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें। यदि नहीं, तो फोन नंबर के साथ खुद को रजिस्टर करें।

  • जब आप पोर्टल में जाएंगें, तो डाउनलोड E-EPIC लिंक पर टैप करें और अपना ईपीआईसी नंबर टाइप करें, जो आपके मतदाता पहचान पत्र पर छपी 10 अंकों की यूनिक कोड है।
  • अब अपने मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित अपने विवरण वेरिफाई करें।
  • उसके बाद, ओटीपी का उपयोग करके अपने मोबाइल फोन नंबर को मान्य करें और अपने स्मार्टफोन पर डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड ई-ईपीआईसी पर क्लिक करें।
  • आपकी डिजिटल वोटर आईडी आपके मोबाइल फोन पर एक अन-एडिटेड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड की जाएगी।
यह भी पढ़ें - ब्लूटुथ कॉलिंग और 100 स्पोर्ट्स मोड, 2000 रुपये से कम कीमत वाली इस स्मार्टवॉच में है सब कुछ