अपने फेसबुक अकाउंट का सारा डेटा एक चुटकी में करें डाउनलोड, जानिए तरीका
फेसबुक से अपना सारा डेटा डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं। Facebook पर आपकी एक्टिविटी की जानकारी डाउनलोड करके एक्सेस किया जा सकता है जो कि आपके द्वारा Facebook के लिए साइन अप करते समय बनाई जाने वाली पहली प्रोफाइल है। मोबाइल और लैपटॉप पर डेटा डाउनलोड करने के लिए लगभग एक ही तरीका फॉलो करना होता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और अपने डेटा को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Facebook पर आपकी एक्टिविटी की जानकारी डाउनलोड करके एक्सेस किया जा सकता है, जो कि आपके द्वारा Facebook के लिए साइन अप करते समय बनाई जाने वाली पहली प्रोफाइल है। फेसबुक से सारा डेटा डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
फेसबुक डेटा डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1- सबसे पहले फेसबुक ओपन करना है।
स्टेप 2- इसके बाद सेटिंग एंड प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर टैप करें।स्टेप 3- इसके बाद सेटिंग वाले ऑप्शन क्लिक करें।
स्टेप 4- योर इन्फोर्मेशन वाले ऑप्शन क्लिक करना है।स्टेप 5- यहां डाउनलोड योर ऑप्शन पर क्लिक करना है।स्टेप 6- यहां कंटिन्यू वाले ऑप्शन क्लिक करना है।
स्टेप 7- यहां करंट एक्टिविटी और शेड्यूल दो ऑप्शन है।स्टेप 8- डाउनलोड और ट्रांसफर इन्फोर्मेशन पर क्लिक करना है।स्टेप 9- अवेलेबल इन्फोर्मेशन पर क्लिक करें।स्टेप 10- नेक्स्ट पर क्लिक करें।स्टेप 11- क्रिएट फाइल्स पर क्लिक करें और रिक्विस्ट सबमिट करें।ये भी पढ़ें- Inverter Maintenance Tips: गर्मियों में इन्वर्टर का यूं रखें ख्याल, लाइट जाने पर नहीं होना पड़ेगा परेशान