Move to Jagran APP

Instagram Message Edit: इंस्टाग्राम पर भी गलती सुधार का मौका, ऐसे एडिट कर सकते हैं भेजा गया मैसेज

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए मैसेज एडिट करने का फीचर उपलब्ध है। वॉट्सऐप की तरह यहां भी यूजर्स भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं। इस फीचर को हाल ही में पेश किया गया है। अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं तो यहां इसी के बारे में आपको बताने वाले हैं। आइए जानते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 31 Mar 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
इंस्टाग्राम पर मैसेज एडिट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Instagram ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए मैसेज एडिट करने की सुविधा पेश की है। पहले ये फीचर वॉट्सऐप यूजर्स के लिए मौजूद था। लेकिन इंस्टाग्राम यूजर्स भी भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं। अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं तो यहां स्टेप बाय स्टेप यही बताने वाले हैं।

मैसेज एडिट करने का तरीका

स्टेप 1- सबसे पहले इंस्टाग्राम को अपडेट कर लें। फिर मैसेज सेक्शन में जाएं और किसी एक स्पेसिफिक चैट को ओपन कर लें।

स्टेप 2- जिस मैसेज को एडिट करना चाहते हैं उस लॉन्ग प्रैस करें। आपके सामने एडिट करने का ऑप्शन आ जाएगा।

स्टेप 3- मेन्यू ऑप्शन में मैसेज को एडिट करके दोबारा सेंड कर सकते हैं। यहां आप किसी भी मिस्टेक को सुधार सकते हैं।

स्टेप 4- अगर आपने मैसेज एडिट कर लिया है तो सेंड पर टैप कर दें। मैसेज रिसीवर के पास चला जाएगा। लेकिन एडिटेड मैसेज पर रिसीवर को भी पता चलेगा कि उसे एडिट किया गया है।

ये भी पढ़ें- एक नहीं Samsung के दो Smartphone हो रहे हैं लॉन्च, Galaxy M55 5G फोन 45w फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

ध्यान रखें ये जरूरी बातें

इंस्टाग्राम यूजर्स मैसेज को सिर्फ 15 मिनट में 5 बार तक एडिट कर सकते हैं। यह फीचर फिलहाल मैसेज के लिए ही काम कर रहा है। वीडियो और फोटोज के लिए इसे रोलआउट नहीं किया गया है।

यहां एक चीज और ध्यान दे अगर एडिट करने से पहले रिसीवर ने मैसेज देख लिया है और आप फिर उसे एडिट करते हैं तो रिसीवर को पहले वाला मैसेज ही दिखेगा।

ये भी पढ़ें- 100 फॉलोवर वाले यूजर भी ले सकते हैं Instagram पर ब्लू टिक, यहां जानें अप्लाई करने का पूरा प्रॉसेस