पैसा देने के बाद भी नहीं मिलेगा Twitter Blue Tick, इन बातों को नहीं किया फॉलो तो अटक जाएगा मामला
How to get the blue checkmark ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेने की बात मन में आ रही है तो इससे जुड़ी जरूरी बातों को जानना जरूरी है। पैसे देने के बाद भी ब्लू चेकमार्क का मामला अटक सकता है। (फोटो- Unsplash)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Fri, 21 Apr 2023 04:27 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से कल रात के बाद से ही कई अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गए हैं। हालांकि, यूजर्स के लिए यह चौंकने वाला मामला नहीं है, क्योंकि ट्विटर से ब्लू टिक हटने की बातें पहले से सुर्खियों में थी। कंपनी ने यूजर्स के लिए 20 अप्रैल को एक पोस्ट शेयर किया था।
इस पोस्ट में बताया गया था कि कुछ ही घंटों में ट्विटर से अनवेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया जाएगा। रातोंरात में कई मशहूर लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक गायब भी हो गया।
ब्लू टिक के लिए लेना होगा पेड सब्सक्रिप्शन
भारत में ट्विटर अपनी पेड सर्विस की सुविधा शुरू कर चुका है। वहीं यूजर्स द्वारा ब्लू टिक बनाए रखने का केवल एक ही रास्ता बताया जा रहा है। यह रास्ता ट्विटर ब्लू यानी पेड सब्सक्रिप्शन का ही है।हालांकि, ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए केवल पेड सब्सक्रिप्शन ही जरूरी नहीं है। अगर ट्विटर यूजर कंपनी की कुछ टर्म्स और कंडीशन को फॉलो नहीं करता है तो भी मामला ठंडे बस्ते में पड़ सकता है।
दरअसल ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए यूजर को कंपनी के Eligibility criteria का भी ध्यान रखना होगा।