Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को एक जगह पर कैसे करें ग्रुप, बस कुछ स्टेप्स को करें फॉलो, हो जाएगा आपका काम

Instagram दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट पेश करती है ताकि आपको बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकें। इसी फीचर में से एक इंस्टाग्राम गाइड्स भी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 05 Jan 2023 02:57 PM (IST)
Hero Image
How to group your Instagram post with Instagram Guides

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में हजारों ऐसे लोग हैं , जो फोटो शेयरिंग के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम में कई ऐसे फीचर्स है, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अपडेट किए गए हैं। इसी फीचर में एक नाम गाइड्स का भी है। यूजर्स को ‘गाइड्स’ सुविधा का उपयोग करके अपने पोस्ट को एक साथ एक जगह पर समूहित करने की अनुमति मिलती है। बता दें कि यह सुविधा कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की गई थी और यूजर्स को एक आसान फॉर्मेट में इंस्टाग्राम पोस्ट, प्रोडक्ट्स या लोकेशन के कलेक्शन तक एक्सेस में मदद करती है।

क्या है इंस्टाग्राम गाइड्स?

अगर आप इंस्टाग्राम यूजर्स है तो आप अपनी प्रोफाइल पर गाइड्स फीचर ढूंढ सकते हैं और स्टोरीज और डीएम के जरिए गाइड्स शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप में इंस्टाग्राम शॉप के अंदर यूजर्स-निर्मित उत्पाद गाइड्स भी हैं, जो दूसरों को उन यूजर्स से नए प्रोडक्ट को खोजने की अनुमति देती हैं जिनको वो फॉलो नहीं करते है।

यह भी पढ़ें- अब रिचार्ज की महीने भर नहीं होगी टेंशन, Airtel के इन प्लान से 90 दिनों तक जमकर चला सकेंगे Disney+ Hotstar

कैसे बनाएं इंस्टाग्राम गाइड्स ?

Instagram गाइड्स यूजर्स को लोकेशन, प्रोडक्ट और पोस्ट के लिए गाइड्स बनाने की क्षमता देती हैं। आप आकर्षक टाइटल और डिटेल के साथ, पोस्ट फॉर्मेट का उपयोग करके Instagram पोस्ट का थ्रेड बना सकते हैं। इसके अलावा, आप प्रोडक्ट के फॉर्मेट का उपयोग कर उन्हें क्यूरेट करके Instagram शॉप में लिस्ट प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं।

ऐसे बनाएं इंस्टाग्राम गाइड्स

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
  • अब नीचे दायें कोने पर उपलब्ध छोटे प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
  • फिर, ऊपरी दाएं कोने पर उपलब्ध प्लस (+) आइकन पर टैप करें।
  • अब पॉप-अप मेनू से गाइड विकल्प चुनें।
  • उस प्रकार की गाइड को चुनें जिसे आप बनाना चाहते हैं।
  • अब आप अपनी सहेजी गई पोस्ट या अपनी कोई भी पोस्ट चुन सकते हैं।

  • इसके बाद अपनी पसंद के पोस्ट का चयन करने के बाद, ऊपरी दाएं कोने पर उपलब्ध नेक्स्ट बटन पर टैप करें।
  • अब अपने गाइड के लिए एक टाइटल के साथ-साथ इसमें शामिल होने वाले पोस्ट के लिए भी टाइटल बनाएं।
  • इसके अलावा, आप अपने गाइड में और पोस्ट जोड़ने के लिए Add Post बटन पर टैप कर सकते हैं।
  • अब टॉप-राइट में उपलब्ध नेक्स्ट ऑप्शन पर टैप करें।
  • अखिर में, शेयर बटन को हिट करें।

यह भी पढ़ें- इस शहर में शुरू हुई 5G सर्विस, मिलेगी Jio true 5G और Airtel 5G Plus की धांसू स्पीड