बिना आपकी मर्जी कोई नहीं खोल पाएगा ऐप, बस इनेबल करनी है ये सेटिंग
एंड्रॉइड स्मार्टफोन में अगर आप किसी ऐप को हाइड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। फोन में बहुत से ऐसे ऐप होते हैं जिन्हें कोई भी खोल लेता है। लेकिन यह सेटिंग इनेबल करने के बाद कोई भी बिना मर्जी के ऐप नहीं खोल पाएगा। सिक्योरिटी के लिहाज से ये सेटिंग बड़े काम की है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन में बहुत सी ऐसी इन्फॉर्मेशन होती है, जो किसी के हाथ लगने का मतलब है आपका डेटा चोरी होना। ठीक इसी तरह फोन में कुछ ऐप्स भी होते हैं जिन्हें हम दूसरों से छिपाकर रखना चाहते हैं।
लेकिन, यूजर्स को इसका तरीका नहीं पता होता है। अगर आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ऐप्स को हाइड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे।
मिलता है खास फीचर
यूं तो ज्यादातर एंड्रॉइड स्मार्टफोन में यह फीचर इनबिल्ट ही दिया जाता है। लेकिन अगर आपके फोन में यह फीचर नहीं है तो थर्ड पार्टी ऐप के जरिये ऐप हाइड किए जा सकते हैं। पहले उन लोगों के लिए सेटिंग बताने वाले हैं जिनके फोन में यह सेटिंग इन बिल्ट होती है।फॉलो करें ये स्टेप (शाओमी और रियलमी)
1. सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना है।2. इसके बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी में Hidden Apps का ऑप्शन नजर आएगा।3. यहां सभी ऐप्स की लिस्ट दिख जाएगी।4. जिस भी ऐप को हाइड करना चाहते हैं उस दिख रहे टॉगल को ऑन कर दें।5. अगर किसी ऐप को फिर से अनहाइड करना चाहते हैं तो टॉगल को डिसेबल कर दें।
नोट- ज्यादातर एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में इसे इनेबल करने के लिए यही तरीका फॉलो करना होता है।