कही आपके डिवाइस में तो नहीं है कोई बॉट, ऐसे लगाएं पता और दूर करें परेशानी
अगर आपके डिवाइस पर botnet है तो सरकार आपको इससे मुक्त होने का तरीका देती है। बस आपको उनके द्वारा बताएं गए उपाय अपनाने पड़ेगे। आज हम आपको उस साइट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके डिवाइस को बॉट फ्री करने में मदद करेगा। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 08 Feb 2023 07:08 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ सालों में सरकार साइबर सुरक्षा को लेकर काफी सक्रिय हो गई है। सरकार कई ऐसे उपाय करती रहती है, ताकि हम इस तरह के खतरों से बच सके। ऐसे में अगर आपका डिवाइस Botnet से प्राभवित हो तो आप क्या करेंगे? परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार आपको ऐसी सुविधा देती है, जिससे आप अपनी डिवाइस को बॉट फ्री कर सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं साइबर स्वच्छता क्रेंद की, जो साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी समस्या और मामलों का निवारण करता है। ये आपके डिवाइस में बॉट का पता लगाने और सुरक्षित रहने में मदद करता है।आइये इसके बारे में जानते हैं।
क्या है साइबर स्वच्छता केंद्र?
साइबर स्वच्छता केंद्र या यूं कहें कि बॉटनेट क्लीनिंग एंड मालवेयर एनालिसिस सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का एक हिस्सा है। यह भारत में एक सुरक्षित साइबर स्पेस बनाने के लिए बॉटनेट संक्रमणों का पता लगाकर और सूचित करके यूजर्स की सफाई और सुरक्षा प्रणालियों को सक्षम करने में मदद करता ताकि आगे के संक्रमण को रोका जा सके।यह भी पढ़ें - ChatGPT का हो सकता है गलत इस्तेमाल, बड़े साइबर हमलों की जिम्मेदार हो सकती है टेक्नोलॉजी