Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iPhone 15 Pro मॉडल्स की करना चाहते हैं बुकिंग तो ये तरीका आएगा काम, फॉलो करें स्टेप्स

हाल ही में Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में 4 फोन है जिसमें से दो फोन यानी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आपको प्री-बुकिंग में परेशानी हो रही है तो हम आपकी मदद करेंगे। आइये जानते हैं कि आप कैसे नए आईफोन को बुक कर सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 16 Sep 2023 02:33 PM (IST)
Hero Image
iPhone 15 Pro मॉडल्स की करना चाहते हैं बुकिंग तो ये तरीका आएगा काम, फॉलो करें स्टेप्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने अपने सालाना इवेंट में अपने सालाना इवेंट में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में 4 नए डिवाइस iPhone - iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। बता दें कि कंपनी ने डिवाइस के लॉन्च के साथ ही इसके प्री-बुकिंग की घोषणा कर दी थी। आप इन डिवाइस को कई ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनलों से प्री-बुक कर सकते हैं।

अगर आप भी इन डिवाइसेस को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और प्री-बुकिंग करना चाहते हैं तो आज हम आपकी मदद करने के लिए आएं है। अगर आप डिवाइस को ऑफलाइन प्री-बुक करना चाहते हैं तो किसी भी अधिकृत रिटेल स्टोर से इसकी फ्री बुकिंग कर सकते हैं। इस लिस्ट में कंपनी का आधिकारिक स्टोर, एपल थर्ड-पार्टी स्टोर, क्रोम, विजय सेल्स, रिलायंस डिजिटल को शामिल किया गया है

ऑनलाइन कैसे करे प्री-बुकिंग

  • अगर आप इन डिवाइसेस को ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
  • सबसे पहले एपल स्टोर वेबसाइट खोलें।
  • अब आप कोई भी वेब ब्राउजर खोलें और www.apple.com/in वेबसाइट खोलें।
  • इसके बाद आप वह iPhone चुनें, जिसे आप प्री-बुक करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 Pre-Booking: आज शुरू हो रही है Apple के इन लेटेस्ट आईफोन की प्री-बुकिंग, जानिए कैसे कर सकेंगे ऑर्डर

  • फिर एपल स्टोर वेबसाइट पर चुनें कि आप किस डिवाइस की प्री-बुकिंग करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आप सबसे ऊपर iPhone ऑप्शन पर क्लिक करें और iPhone 15 या iPhone 15 Pro चुनें।
  • फिर प्री-बुकिंग पेज पर जाने के लिए प्री-बुक बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने मन मुताबिक मॉडल, कलर, ट्रेड-इन आदि का चुन सकते हैं।
  • अगर आपके पास कोई पुराना फोन है, जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो ट्रेड-इन आपकी मदद करता है।
  • यहां आपको सेलेक्ट ए स्मार्टफोन विकल्प पर क्लिक करें और फिरआईफोन है या एंड्रॉइड डिवाइस को चुनें।
  • यहां आपको सीरियल नंबर या IMEI नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको छूट के बारे में पता चलेगा और यह आपके कार्ट में जुड़ जाएगा।
  • अगर आप फोन का ट्रेड-इन नहीं करना चाहते हैं, तो बस नो ट्रेड-इन ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद Apple केयर+ को सेलेक्ट करें, इससे आपको अन्य सिक्योरिटी मिलेगी।
  • अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो बस No Apple Care+ विकल्प चुनें।
  • सब सलेक्शन होने के बाद इसे बैग में ऐड करें फिर अपने iPhone 15 को प्री-बुक करने के लिए पेमेंट करें।

यह भी पढ़ें - France में इस iPhone के बैन के बाद बेल्जियम ने शुरू की जांच, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह