Voter ID Registration: ऐसे करें वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, इन डॉक्युमेंट की होगी जरूरत
Voter ID एक जरूरी दस्तावेज है। चुनाव के दौरान इसकी बहुत जरूरत होती है। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यहां वोटरआईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने वाले हैं। इसके लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट की जरूरत होगी। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। देश में 7 चरणों ये चुनाव समाप्त होंगे। चुनावी तारीखों में बस कुछ ही महीनों का वक्त बचा है। ऐसे में अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो इस दौरान आपको इस जरूरी दस्तावेज की बहुत जरूरत होगी।
इस लेख में हम वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन रिजिस्ट्रेशन (Voter ID Registration) करने का पूरा प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप बताने वाले हैं।
Voter ID के लिए जरूरी शर्त
नागरिक को वोटर आईडी कार्ड के अप्लाई करने के लिए कुछ शर्ते पूरी करनी होंगी। वोटर की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और वह भारतीय नागरिक होना चाहिए।जरूरी डॉक्युमेंट: पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पहचान पत्र (identity proof), एड्रैस प्रुफ और जन्म प्रमाण पत्र चाहिए होगा।
पहचान पत्र के तौर पर आप बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, PAN कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट दे सकते हैं।जबकि एड्रैस प्रूफ के लिए राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या यूटिलिटी बिल फोन या बिजली का इस्तेमाल किया जा सकता है।