Instagram पर आ रहे हैं आपत्तिजनक मैसेज, ऐसे करें रिपोर्ट; ये है पूरा तरीका
Instagram अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। कंपनी अपने फीचर्स को समय-समय पर अपडेट करता रहता है। आज हम आपको ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जो आपकी सुरक्षा को और मजबूत बनाता है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 13 Jan 2023 09:15 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में हजारों ऐसे यूजर्स है, जो फोटो और वीडियो के शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं। मेटा अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए अपने ऐप्स में नए फीचर्स जोड़ते रहते हैं। इनमें से एक फीचर ऐसा भी मिलता है, जो आपको आपत्तिजनक मैसेज को रिपोर्ट करने देता हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
मेटा का फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर्स को DM के माध्यम से अन्य लोगों के साथ चैट करने के लिए संदेश, फोटो और वीडियो भेजने और रिसीव करने की देता है। कई बार ऐसा भी हो सकता है जब आपको कोई अनुचित संदेश मिले। ऐसे संदेशों को अनुपयुक्त फ्लैग किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि आप आपत्तिजनक संदेश की रिपोर्ट कैसे कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Google एंड्रॉयड यूजर्स को देगा नई सुविधा, नए फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे eSim प्रोफाइल
ऑपतिजनक मैसेज को ऐसे करें रिपोर्ट
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
- अब DM सेक्शन में जाएं और उस बातचीत को खोलें जिससे आप किसी मैसेज को रिपोर्ट करना चाहते हैं।
- अब उस मैसेज को टैप करके रखें जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं, फिर पॉप-अप मेनू से अधिक विकल्प चुनें।
- अब रिपोर्ट बटन दबाएं।
- इसके बाद यूजर मैसेज की रिपोर्ट करने का कारण चुन सकते हैं।
- अब आप ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन कर सकते हैं और फिर सबमिट रिपोर्ट बटन पर टैप कर सकते हैं।
पूरी कॉन्वर्सेशन को कर सकते हैं रिपोर्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आपको उस पूरी बातचीत की रिपोर्ट करने का विकल्प देता है, जो आपको लगता है कि किसी अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक है। बता दें कि ग्रुप चैट इस सुविधा का समर्थन नहीं करता हैं। यहां बताया गया है कि आप इसे कैसे कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
- इसके बाद DM सेक्शन में जाएं।
- आप जिस बातचीत की रिपोर्ट करना चाहते हैं, उस पर टैप करके रखें।
- इसके बाद चैट के टॉप पर उपलब्ध प्राप्तकर्ता के नाम पर टैप करें।
- अब नीचे स्क्रॉल करें और रिपोर्ट बटन दबाएं।
- आखिर में बातचीत की रिपोर्ट करने का कारण चुनें और सबमिट रिपोर्ट बटन पर टैप करें।