Move to Jagran APP

WhatsApp पर GIF वीडियो क्रिएट करने और भेजने का तरीका, मजेदार होगा चैटिंग एक्सपीरियंस

वॉट्सऐप पर GIF वीडियो क्रिएट करने का फीचर कुछ दिन पहले ही एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इसमें किसी भी वीडियो को पार्ट को GIF में बदल सकते हैं। इन्हें क्रिएट करने का प्रोसेस भी बहुत आसान है। एंड्रॉइड और आईफोन में जीआईएफ वीडियो कैसे क्रिएट करते हैं। इसका पूरा प्रोसेस यहां बताने वाले हैं।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 13 Sep 2024 12:41 PM (IST)
Hero Image
वॉट्सऐप पर GIF वीडियो क्रिएट करने का तरीका।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर रोलआउट करता रहता है। हाल ही में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इमोजी, GIF और स्टिकर फीचर पेश किया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स किसी भी वीडियो के पार्ट को GIF में बदल सकते हैं। यह यूजर्स के मेमोरेबल मूमेंट को याद रखने के काम आता है। यह फीचर एंड्रॉइड और आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए मौजूद है। किसी के साथ GIF वीडियो शेयर करने के लिए आपको कुछ चीजें ध्यान रखनी होंगी।

एंड्रॉइड में GIFs कैसे क्रिएट करें?

-एंड्रॉइड यूजर्स को GIFs वीडियो क्रिएट करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

-सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें और उस चैट विंडो को खोले जहां GIF शेयर करना चाहते हैं।

-अब पिन आइकन पर टैप करें और फिर गैलरी पर क्लिक करें।

-उस वीडियो को सेलेक्ट करें, जिसका GIFs वीडियो बनाना चाहते हैं।

-अब वीडियो के साइड में GIF पर क्लिक करें और सेंड कर दें।

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर भेजना चाहते हैं अपना पर्सनलाइज्ड स्टिकर तो ऐसे करें क्रिएट, बस करना होगा ये काम

iPhone में GIF क्रिएट करने का प्रोसेस

-आईफोन में GIF वीडियो क्रिएट करने के लिए थोड़ा अलग प्रोसेस फॉलो करना होगा।

-वॉट्सऐप ओपन करें और उस चैट बॉक्स को ओपन करें जहां इसे शेयर करना चाहते हैं।

-फोटोज और वीडियो लाइब्रेरी पर क्लिक करें।

-उस वीडियो को क्लिक करें जो जिस GIF बनाना चाहते हैं।

-अब “GIF” पर टैप करें और सेंड कर दें।

ये भी पढ़ें- WhatsApp की ये सेटिंग मुसीबत में आएगी काम, अपनों को मिलती रहेगी पल-पल की जानकारी