WhatsApp की ये सेटिंग मुसीबत में आएगी काम, अपनों को मिलती रहेगी पल-पल की जानकारी
मेटा प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल कॉलिंग-फाइल शेयरिंग के लिए भी किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करोड़ों में है यही वजह है कि प्लेटफॉर्म पर यूजर की जरूरत को लेकर हर सुविधा मौजूद रहती है। वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए आप लोकेशन (Location Share) शेयर कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर लोकेशन शेयरिंग बेहद आसान है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप चैटिंग तक ही सीमित नहीं है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कॉलिंग-फाइल शेयरिंग के लिए भी किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करोड़ों में है, यही वजह है कि प्लेटफॉर्म पर यूजर की जरूरत को लेकर हर सुविधा मौजूद रहती है। वॉट्सऐप के जरिए आप लोकेशन शेयर कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर लोकेशन शेयरिंग बेहद आसान है। वॉट्सऐप पर करंट (Current Location) के साथ लाइव लोकेशन (Live Location) भेजने का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, लाइव और करंट लोकेशन में क्या फर्क है, यह समझना भी जरूरी है।
लाइव और करंट लोकेशन में क्या है अंतर
वॉट्सऐप पर लाइव लोकेशन एक रियल टाइम लोकेशन होती है। यह लोकेशन जगह बदलने के साथ ही बदलने लगती है। स्मार्टफोन यूजर जगह बदलता है लाइव लोकेशन शेयर कर रहे हैं तो लोकेशन भी फोन के साथ बदलने लगती है।
वॉट्सऐप पर करंट लोकेशन की बात करें तो यह एक स्टेटिक लोकेशन होती है। स्मार्टफोन यूजर जगह बदलता है तो लोकेशन नहीं बदलती है।
कब कौन-सी लोकेशन भेजना सही
अगर आप किसी बिल्डिंग, घर, ऑफिस, मॉल की लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो स्टेटिक लोकेशन करंट लोकेशन भेजनी चाहिए।वहीं, अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं और अपने परिवार के सदस्यों के टच में रहना चाहते हैं तो डेस्टिनेशन आने तक लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।ये भी पढ़ेंः एक App से ही ओपन कर सकते हैं तीन Apps, आपके फोन में भी मौजूद है ये मोबाइल ऐप
WhatsApp पर लोकेशन कैसे करें शेयर
लोकेशन शेयरिंग के लिए जरूरी है कि आप सेटिंग से वॉट्सऐप को लोकेशन परमिशन दें-- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब कॉन्टैक्ट के चैट पेज पर आना होगा।
- यहां अटैचमेंट आइकन पर टैप करना होगा।
- अब Location ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अब GPS को इनेबल करने की जरूरत होगी।
- अब Send your current location पर टैप करें।
- टैप करने के साथ ही लोकेशन सेंड हो जाती है।