Move to Jagran APP

अब Instagram नहीं कलेक्ट करेगा आपका डेटा, बस इन बातों का रखें ध्यान, जानें कैसे करता है काम

Instagram एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से लोग अपने वीडियो और फोटोज को लोगो के साथ शेयर करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि ये प्लेटफॉर्म आपके डेटा को कलेक्ट करता है। ऐसे में आप इंस्टाग्राम को अपना डेटा कलेक्ट करने से रोक सकते हैं। आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 18 Oct 2023 07:49 PM (IST)
Hero Image
अब Instagram नहीं कलेक्ट करेगा आपका डेटा, यहां जानें सारी डिटेल
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर लाखों लोगों द्वारा किया जाता है। यूजर्स अपनी डेली लाइफ को सबके साथ शेयर करने के लिए इसका उपयोग करते हैं। मगर क्या आफ जानते हैं कि मेटा अपने यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखता है।

बता दें कि मेटा को थर्ड पार्टी वेबसाइट्स से जानकारी हासिल करते हैं, जिसके लिए वे उसके बिजनेस टूल का उपयोग करती हैं। बता दें कि एक्टिविटी ऑफ-मेटा टेक्नोलॉजीज आपको यह मैनेज करने देती है कि दूसरे बिजनेस मेटा को जो जानकारी भेजते हैं वह आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से कैसे जुड़ी है।

इंस्टाग्राम नहीं कलेक्ट कर सकेगा आपका डेटा

जैसा कि हम जानते हैं कि इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा कलेक्ट करता है। मगर अच्छी बात ये है कि लि मेटा ने एक्टिविटी ऑफ-मेटा टेक्नोलॉजीज नामक एक नया फीचर जारी किया है, जो यूजर्स को इंस्टाग्राम को उनके द्वारा देखी जाने वाली ऐप्स और वेबसाइटों पर अपना डेटा एकत्र करने से ब्लॉक करने देगी।

यह भी पढे़ें- Apple ने लॉन्च की USB Type C वाली नई सस्ती पेंसिल, जानें कीमत और क्या हैं खूबियां

मेटा के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डॉयरेक्टर रॉबर्ट डी'एपिस ने एक ब्लॉगपोस्ट में बताया कि हम अपने ऐप्स पर आपकी जानकारी को मैनेज करना आसान बनाने के लिए अकाउंट सेंटर में कई नए कंट्रोल दे रहे हैं।

कंपनी ने यह भी बताया कि एक्टिविटी ऑफ-मेटा टेक्नोलॉजीज फीचर, जिसे पहले ऑफ-फेसबुक एक्टिविटी ऐड ट्रांसफर योर इंफॉर्मेशन के नाम से जाना जाता था। अब ये डिवाइस इंस्टाग्राम पर काम करता है और आप इस फीचर को प्लेटफॉर्म के अकाउंट सेंटर में पा सकते हैं।

कैसे काम करता है फीचर

  • एक्टिविटी ऑफ-मेटा टेक्नोलॉजीज आपको यह मैनेज करने देती है कि अन्य बिजनेस टूल मेटा को जो जानकारी भेजते हैं वह आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम खातों से कैसे जुड़ी है।
  • इससे आप आसानी से उन बिजनेस की समीक्षा कर सकते हैं, जो मेटा के साथ डेटा साझा कर रहे हैं।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपका डेटा अधिक पर्सनल हो तो अपने एक्सपीरियंस को और पर्सनलाइज्ड करने के लिए इन बिजनेस को डिस्कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इस डेटा को पूरी तरह से साफ भी कर सकते हैं।
यह भी पढे़ें- WhatsApp Passkeys: वॉट्सऐप यूजर्स की सुरक्षा के लिए कैसे काम आएगा पासकी, जानें किस तरह से करता है काम