Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iPhone पर 5G चलाने में हो रही है परेशानी तो अपनाएं ये तरीका, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Apple ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 16.2 के शुरूआत के साथ यूजर्स के लिए कई नए अपडेट जोड़े हैं। 5G सपोर्ट भी उनमें से एक है। ये सुविधा iPhone 12 और उसके बाद के सभी फोन में उपलब्ध कराया है। आज हम आपको बताएंगे की आप इसे कैसे शुरू करें।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 15 Dec 2022 08:38 AM (IST)
Hero Image
How to use 5G on iPhone know the step by step process here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple दुनियाभऱ में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। भारत में भी इसके बहुत प्रशंसक है। खासकर iPhones को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। भारत ने 2 महीने पहले ही 5G की दुनिया में कदम रखा है।

जहां Airtel और Jio जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपनी 5G सर्विस को शुरू करने में लगे थे, वहीं स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी आए दिन नए फोन लॉन्च करती रहती थी। iPhone यूजर्स भी 5G का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसे खत्म करते हुए ऐपल ने अपने iOS 16.2 अपडेट के साथ कुछ चुनिंदा फोन्स में 5G सपोर्ट को इनेबल कर दिया है। जो लोग iPhone 12 और उसके बाद के iPhone मॉडल का उपयोग कर रहे हैं , वो इसका लाभ उठा सकते हैं। आइये जानते हैं इसे कैसे शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Apple ने लॉन्च किया iOS 16.2, iPadOS 16.2 और 'Freeform whiteboard App, यहां जानें खूबियां

इन iPhone में हैं 5G सपोर्ट

Apple ने iPhone 12 के बाद सभी मॉडल्स में 5G सपोर्ट मिलता है। इसमें iPhone 12, iPhone 12 मिनी, iPhone 12, iPhone 12 प्रो, iPhone 12 प्रो मैक्स, iPhone 13 मिनी, iPhone 13, iPhone 13 प्रो, iPhone 13 प्रो मैक्स, iPhone SE3, iPhone 14, iPhone 14 प्लस, iPhone 14 प्रो और iPhone 14 प्रो मैक्स शामिल हैं।

बता दें कि हालांकि iOS 16.2 अपडेट गैर-5G iPhones (iPhone 11 सीरीज या पुराने) को 5G डिवाइस नहीं बनाता है। लेकिन आप, सॉफ़्टवेयर के अन्य फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।

iPhone पर 5G का उपयोग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

iPhone में भी 5G इस्तेमाल करने के लिए आपके क्षेत्र में 5G सेवाएं उपलब्ध होनी जरूरी है। ऐसे में आपको ये चेक करना होगा कि 5G शहरों की लिस्ट में आते हैं या नहीं

iOS 16.2 अपडेट अब सभी संगत iPhone के लिए उपलब्ध है। लेकिन सभी iPhones 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करते हैं।

इसके साथ ही आपके फोन में उन टेलीकॉम ऑपरेटर्स का रिचार्ज प्लान होना चाहिए , जो 5G सेवाएं देते है। बता दें कि जो ऑपरेटर्स भारत में 5उ सर्विस देते हैं, उनमें Airtel या Reliance Jio शामिल है।

iPhone पर कैसे शुरू करें 5G सर्विस

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आई फोन में नया iOS अपडेट डाउनलोड करना होगा, फिर आप 5G को शुरू कर सकते हैं।

अपने iPhone पर कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें iOS 16.2 अपडेट

  • सबसे पहले अपने iPhone पर सेटिंग्स खोलें
  • इसके बाद जनरल ऑप्शन पर जाएं और सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें।
  • अब, डाउनलोड और इंस्टॉल बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको एक 'अपडेट रिक्वेस्ट' स्क्रीन दिखाई देगी।
  • इससे पहले कि आपका डिवाइस लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर अपडेट डाउनलोड करना शुरू करे। आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके फोन में WiFi कनेक्शन या बेहतर इंटरनेट स्पीड हो। साथ ही आपके फोन में पर्याप्त बैटरी हो।
  • अब अपडेट के पूरा होने के बाद आप 5G को शुरू कर सकते हैं।

iPhone पर कैसे स्विच करें 5G मोड

  • iPhone पर 5G इनेबल करने के लिए: सेटिंग → मोबाइल डाटा → मोबाइल डाटा ऑप्शंस → वॉयस और डाटा पर जाएं।
  • यहां आपको दो 5G मोड मिलेंगे- 5G ऑन और 5G ऑटो। आप अपने iPhone पर 5G इनेबल करने के लिए उनमें से किसी भी एक मोज को चुन सकते हैं।
  • 5G ऑन 5G के उपलब्ध होने पर इसका उपयोग करता है, भले ही आपके फोन में बैटरी कम हो। वहीं 5G ऑटो 5G का उपयोग केवल तभी करता है जब बैटरी बहुत कम ना हो।

यह भी पढ़ें- सेनेटाइजर से साफ करते हैं फोन तो जान लें ये जरूरी बातें, कहीं बेकार न हो जाए आपका Smartphone