Apple iPhone 15 Series मॉडल के इस हिस्से को छूते ही कंट्रोल होगा फोन, यहां मौजूद होगा एक हिडन बटन
Apple iPhone 15 Series एपल हर बार की तरह आईफोन यूजर्स के लिए सीक्रेट बटन को पेश कर सकती है। दरअसल हम यहां एपल लोगो की बात कर रहे हैं। आईफोन में सीक्रेट बटन एपल का लोगो होता है। कंपनी की ओर से आईफोन यूजर्स को iOS 14 और इसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बैक टैप फीचर की सुविधा पेश की गई है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 12 Sep 2023 11:51 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple आज अपने यूजर्स के लिए iPhone 15 Series को पेश करने जा रहा है। इस सीरीज के साथ यूजर्स के लिए चार नए आईफोन मॉडल लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।
अपकमिंग आईफोन मॉडल को लेकर अब तक अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इसी कड़ी में एपल हर बार की तरह आईफोन यूजर्स के लिए सीक्रेट बटन को पेश कर सकती है।
दरअसल, हम यहां एपल लोगो की बात कर रहे हैं। आईफोन में सीक्रेट बटन एपल का लोगो होता है। कंपनी की ओर से आईफोन यूजर्स को iOS 14 और इसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बैक टैप फीचर की सुविधा पेश की गई है।
क्या है आईफोन का सीक्रेट बटन
दरअसल, एपल यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से एक खास फीचर बैक टैप दिया जाता है। एपल लोगो का इस्तेमाल एक बटन की तरह किया जा सकता है।
असल में बैक टैप के साथ कंट्रोल सेंटर को ओपन किया जा सकता है। इस बटन के साथ आईफोन यूजर स्क्रीनशॉट लेने जैसे कई दूसरे काम फोन को बिना ऑन किए ही कर सकते हैं।ये भी पढ़ेंः Apple Event 2023 Live Stream: Youtube पर फ्री में ऐसे देखें एपल लाइव इवेंट, मोबाइल स्क्रीन पर भी बन जाएगा काम
आईफोन का सीक्रेट बटन कैसे करता है काम
आईफोन का सीक्रेट बटन डबल और ट्रिपल टैप पर काम करता है। इस बटन के साथ आईफोन यूजर फोन में स्क्रीनशॉट लेने से लेकर वीडियो रिकॉर्ड करने जैसे काम कर सकते हैं।आईफोन का बैक टैप फीचर कैसे करें इनेबल
- आईफोन में बैक टैप फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स पर आना होगा।
- सेटिंग्स के ऑप्शन पर स्क्रॉल डाउन कर Accessibility के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अब Touch ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- यहां Back Tap पर क्लिक करना होगा।
- अपनी सुविधा के मुताबिक डबल, ट्रिपल या दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आउटकम के लिए दिए गए ऑप्शन में से अपने ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।