कोडिंग से लेकर ट्रिप प्लान करने तक, Bard की ले सकते हैं मदद, Google ने खुद बताए AI मॉडल इस्तेमाल करने के तरीके
गूगल के एआई चैटबॉट बार्ड को इस्तेमाल करना चाहते हैं और यह नहीं समझ पा रहे हैं कि बार्ड को किन कामों के लिए इस्तेमाल करना चाहिए तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है। गूगल ने खुद बार्ड को इस्तेमाल करने को लेकर कुछ टिप्स शेयर किए हैं। गूगल के मुताबिक बार्ड को कोडिंग पिक्चर्स से जुड़ी जानकारियों और ट्रिप प्लानिंग के लिए कर सकते हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 21 Aug 2023 01:47 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल अपने यूजर्स को अलग-अलग प्लेटफॉर्म की सुविधा देता है। जीमेल, ड्राइव, फोटोज से बढ़कर अब यूजर्स को एआई बार्ड की सुविधा भी मिलती है। अगर आप भी बार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अगर आपके जेहन में भी बार्ड को इस्तेमाल करने के बारे में सवाल हैं तो इसमें गूगल की मदद ले सकते हैं।
जी हां, गूगल ने एआई को इस्तेमाल करने के बारे में खुद जानकारी दी है। गूगल के मुताबिक यूजर्स बार्ड एआई का इस्तेमाल तीन अलग-अलग कामों में कर सकते हैं।
पिक्चर्स
गूगल की ओर से यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे बार्ड एआई को पिक्चर्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी पिक्चर को बार्ड में अपलोड करने पर पिक्चर से जुड़ी सभी जानकारियों को पाया जा सकता है।किसी इमेज का सैंपल देकर बार्ड से पिक्चर के लिए कंटेंट तैयार करवाया जा सकता है। इसके अलावा, इमेज की मदद से बार्ड यूजर के लिए एक ईमेल समरी भी तैयार कर सकता है।
कोडिंग
गूगल की मानें तो कंपनी का एआई टूल कोडिंग करने वालों के लिए एक काम का टूल साबित हो सकता है। गूगल ने बार्ड को कोडिंग की खूबियों के साथ तैयार किया है।बार्ड का इस्तेमाल कोड्स को एक्सप्लेन करने के लिए किया जा सकता है। गूगल बार्ड उन यूजर के लिए एक काम का टूल हो सकता है जो पहली बार प्रोग्रामिंग में हाथ आजमा रहे हैं।