Move to Jagran APP

Instagram Security Checkup: कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका इंस्टाग्राम अकाउंट, ऐसे लगाएं पता

Instagram अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर्स लाता रहता है ताकि वह आपके यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बना सके। आज हम इसके सिक्योरिटी चेकअप फीचर के बारे में जानेंगे कि कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं? आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2022 09:56 PM (IST)
Hero Image
Instagram Security CheckUp Feature, know the details here
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा का फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर्स को अपने अकाउंट को अधिक सुरक्षित बनाने में मदद करने के लिए कई सुरक्षा फीचर देता है। लेकिन क्या हो अगर यूजर अकाउंट पहले ही हैक किया गया हो? परेशान होने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया ऐप एक सिक्योरिटी चेकअप फीचर देता है जो यूजर्स को यह जानने में मदद करता है कि उनके खाते पहले हैक किए गए हैं या नहीं। यह सिक्योरिटी चेकअप यूजर्स को जागरूक रहने में मदद करेगा और उन्हें पिछली गलतियों को दोहराने से रोकेगा।

कैसे काम करेगा इंस्टाग्राम सिक्योरिटी चेकअप फीचर

इस फीचर का लक्ष्य आवश्यक प्रक्रियाओं के माध्यम से यूजर्स का मार्गदर्शन करके अकाउंट सिक्योरिटी को बढ़ाना है। इसके स्टेप में लॉगिन एक्टिविटी की निगरानी करना, प्रोफाइल डेटा को देखना, साझा लॉगिन जानकारी के साथअकाउंट की पुष्टि करना और खाता रिकवरी कॉन्टेक्ट विवरण को अपडेट करना शामिल है। अपने अकाउंट की सुरक्षित बनाए रखने के लिए नियमित रूप से सुविधा का उपयोग करने की जरूरत है।यहां हम आपको पूरा तरीका बता रहे हैं।

यह भी पढे़ं- 2023 में बदल जाएगा स्मार्टफोन का मिजाज, इन धमाकेदार फीचर्स के साथ एंट्री लेंगे नए डिवाइस

ऐसे शुरू करें फीचर

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
  • अब निचले दाएं कोने में प्रोफ़ाइल पिक्चर को टैप करें और अपने प्रोफ़ाइल सेक्शन पर जाएं।
  • फिर ऊपरी दाएं कोने पर तीन लाइन मेनू बटन पर टैप करें।
  • अब, सेटिंग विकल्प का चयन करें और सिक्योरिटी विकल्प चुनें।

  • इसके बार सिक्योरिटी चेकअप विकल्प पर टैप करें।
  • यहां आपको चार विकल्प - पासवर्ड, ईमेल, मोबाइल फोन नंबर और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन दिखाई देंगे।
  1. पासवर्ड टैब: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और सेव बटन दबाएं।
  2. ईमेल टैब: अपना प्राइमरी ईमेल एड्रेस अपडेट करें और नेक्स्ट बटन पर टैप करें।
  3. मोबाइल फोन नंबर टैब: अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें और नेक्स्ट बटन दबाएं।
  4. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन: टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करें और वेरिफिकेशन कोड पाने की विधि का चयन करने के बाद सेव बटन पर टैप करें।
यह भी पढे़ं-Airtel, Jio और Vodafone के लिए कैसे लागू होगा DoT का नया SMS नियम, यहां जानें पूरी डिटेल