Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung Galaxy S24 सीरीज स्मार्टफोन आज Unpacked 2024 में होंगे लॉन्च, ऐसे लाइव देखें इवेंट

Samsung Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में Galaxy S24 सीरीज को एआई फीचर्स के साथ लॉन्च करेगा। यह इवेंट 17 जनवरी 2024 को भारतीय समयानुसार रात 1130PM में आयोजित होना है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन - Galaxy S24 S24 Plus और S24 Ultra को पेश करेगी। सैमसंग के इस इवेंट को लाइव कैसे देख सकते हैं चलिए आपको बताते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Wed, 17 Jan 2024 09:26 AM (IST)
Hero Image
ऐसे लाइव देख पाएंगे Galaxy unpacked 2024 Event

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S24 आज लॉन्च हो जाएगी। कंपनी अपने एनुअल Galaxy Unpacked Event 2024 के दौरान इस सीरीज से पर्दा उठाएगी।

Samsung Galaxy S24 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन - Galaxy S24, S24 Plus और S24 Ultra को लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। बहुत से लोगों के जेहन में सवाल है कि इस इवेंट को कहां लाइव देख सकते हैं, तो यहां इसी का तरीका बताने वाले हैं।

17 जनवरी को लॉन्च होगी Galaxy S24 सीरीज

जैसा कि Samsung ने पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि इस सीरीज को एआई फीचर्स (AI Features) के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी आज, 17 जनवरी 2024 को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट को भारतीय समयानुसार रात 11:30 SAP सेंटर केलिफॉर्नियां में किया जाना है।

कहां देख पाएंगे लाइव

सैमसंग के Unpacked 2024 इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा इसे फेसबुक और एक्स पर भी लाइव देखा जा सकेगा।

यूजर्स के लिए इवेंट को लाइव देखने का मौका वेबसाइट पर भी मिलेगा। जहां से 5,000 रुपये का वाउचर जीतने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 series: परफोर्मेंस से लेकर कैमरा तक, जानिए किन खूबियों के साथ आएगी सैमसंग की नई सीरीज

Samsung Galaxy S24 सीरीज की डिटेल

इस सीरीज के तहत कंपनी संभावित तौर तीन मॉडल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। जिसमें Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra शामिल होंगे। ये तीनों ही मॉडल एआई तकनीक फीचर्स लैस होंगे।

रिपोर्ट्स की माने तो सीरीज के फोन्स को कुछ मार्केट में सैमसंग के ही प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा, जबकि कुछ बाजारों में क्वालकॉम का प्रोसेसर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra फोन का वीडियो आया सामने, फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ रहा डिवाइस?