Move to Jagran APP

Huawei Nova 3i की फ्लैश सेल आज 12 बजे से, जानें Huawei Nova 3 पर मिलने वाले ऑफर्स

Huawei Nova 3 और Nova 3i को जुलाई के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया गया, इन स्मार्टफोन का ओपन सेल 23 अगस्त से शुरू है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 21 Aug 2018 10:42 AM (IST)
Huawei Nova 3i की फ्लैश सेल आज 12 बजे से, जानें Huawei Nova 3 पर मिलने वाले ऑफर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Huawei nova 3i iris पर्पल एडिशन की फ्लैश सेल आज 12 बजे दिन में शुरू होगी।Huawei Nova 3 और Nova 3i को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल 7 अगस्त को थी। अब Huawei Nova 3 की ओपन सेल 23 अगस्त से शुरू होगी। ये दोनों ही स्मार्टफोन अमेजन एक्सक्लूसिव होने के साथ ही, बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स भी हैं। कंपनी ने यूजर्स की डिमांड को देखते हुए Huawei Nova 3 की ओपन सेल 23 अगस्त से शुरू करने जा रही है। आइए, जानते हैं अमेजन पर शुरू होने वाले सेल और मिलने वाले ऑफर्स के बारे में

Huawei Nova 3 की सेल और ऑफर्स

  • इस स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट्स- आइरिस पर्पल और ब्लैक की ओपन सेल 23 अगस्त 1 बजे दिन से शुरू होगी।
  • अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए सेल 1 दिन पहले यानी कि 22 अगस्त 12 बजे से शुरू होगी।
  • इस प्रीमियम स्मार्टफोन को भारत में 34,999 रुपये की कीमत में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन पर अमेजन प्राइम मेंबर्स को 3,000 रुपये का कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर के तहत दिया जा रहा है।
  • नॉन-प्राइम मेंबर्स को 2,000 रुपये का कैशबैक एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
  • अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड मेंबर्स को 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही रिलायंस जियो यूजर्स को 1,200 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है, साथ ही 100GB डाटा और 3,300 रुपये का कैश वाउचर भी दिया जा रहा है।
  • लकी ड्रॉ- एक्सक्लूसिव प्रिव्यू के तहत हर 50 यूनिट के सेल पर लकी ड्रॉ निकाला जाएगा और लकी कस्टमर को 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक अमेजन अकाउंट में दिया जाएगा।
Huawei nova 3i की सेल और ऑफर्स

  • Huawei nova 3i iris पर्पल एडिशन की फ्लैश सेल 21 अगस्त को 12 बजे दिन से शुरू होगी।
  • एचडीएफसी कार्ड धारकों को 5 फीसद का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा, साथ ही यूजर्स नो-कॉस्ट ईएमआई 9 महीने के लिए दिया जाएगा।
इन दोनों स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि दोनों ही फोन चार कैमरे के साथ आते हैं। इन स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Jio GigaFiber को टक्कर देने के लिए Airtel ने हटाई FUP लिमिट, मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

BSNL के इस प्लान में मिलेगा 200GB डाटा, रिलायंस जियो को मिलेगी चुनौती

WhatsApp यूजर अब गूगल ड्राइव में कर सकेंगे फ्री में बैकअप, जानें कैसे करेगा काम

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए टेलिकॉम कंपनियों ने उतारा फ्री प्लान, जानें कैसे करें एक्टिवेट

25,000 रुपये से कम वाले इन स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर, पढ़ें कम्पेरिजन