Huawei Mate X फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन जून में पहली बार सेल के लिए कराया जाएगा उपलब्ध!
Huawei के ऑनलाइन स्टोर VMall पर इस फोन को लिस्ट किया गया था। इससे फोन की लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आई थी
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 10 Apr 2019 02:51 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। MWC 2019 में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने Mate X foldable 5G फोन लॉन्च किया था। इस फोन को पहली बार सेल के लिए जून 2019 में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी के ऑनलाइन स्टोर VMall पर इस फोन को लिस्ट किया गया था। इससे फोन की लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आई थी। हालांकि, अब इसे वेबसाइट से हटा लिया गया है। कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 2,299 यूरो यानी करीब 2,09,400 रुपये है। इस फोन को केवल एक ही कलर वेरिएंट इंटरस्टेलर ब्लू में उपलब्ध कराया जाएगा।
Huawei Mate X के फीचर्स:यह फोन EMUI 9.1.1 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें दो फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद हैं। इसका एक डिस्प्ले 6.6 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1148x2480 का है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। दूसरा डिस्प्ले 6.38 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 892x2480 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 25:9 है। इसके अलावा जब फोन को अनफोल्ड किया जाता है तो यहां के लिए बिना नॉच वाला 8 इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2480x2200 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 8:71 है।
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
यह फोन किरीन 980 चिपसेट और 8 जीबी रैम से लैस है। यह फोन 5G कनेक्टविटी के साथ पेश किया गया है। इसके लिए बंलोग 5000 चिप का इस्तेमाल किया गया है। फोन में टू इन वन रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 40 मेगापिक्सल का सेंसर (वाइड-एंगल लेंस), 16 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस) और 8 मेगापिक्सल का सेंसर (टेलीफोटो) मौजूद है। इस फोन में 512 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे 55 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।यह भी पढ़ें:
Tata Sky का करते हैं इस्तेमाल तो इन प्लान्स की जानकारी आएगी आपके बेहद कामRedmi Note 7 बनाम Galaxy A20: जानें ₹ 12000 में कौन है किससे बेहतरIPL 2019: BSNL के पेश किए नए प्लान्स, स्कोर क्रिकेट अलर्ट समेत मिलेगी फ्री कॉलर ट्यून