सैमसंग से पहले हुआवे लॉन्च करेगा दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुआवे अगले साल के शुरुआत में दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 31 Jul 2018 11:33 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे जल्द ही दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। चीनी की एक रिसर्च फर्म Nikkei की रिपोर्ट के मुताबिक हुआवे सैमसंग से पहले दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। हाल ही में यह खबर आई थी की सैमसंग दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन अगले साल लॉन्च करेगा।
इस रिपोर्ट के मुताबिक हुआवे अपने इस स्मार्टफोन में बेन्डेबल OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल करेगा। इस डिस्प्ले को चीनी सप्लायर बीजिंग ओरिएंटल इलेक्ट्रानिक्स (BOE) से लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 2019 के शुरुआती महीने में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन 2019 के अंत तक लॉन्च किया जा सरता है। आपको बता दें कि BOE 2018 के आईफोन के लिए OLED पैनल को सप्लाई कर रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुआवे इस स्मार्टफोन के 20 हजार से लेकर 30 हजार यूनिट्स बना सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। कंपनी इस स्मार्टफोन के जरिए अपनी प्रतिद्वंदी सैमसंग को कड़ी चुनौती दे सकता है।
एक अन्य खबर के मुताबिक, सैमसंग फोल्डेबल OLED डिस्प्ले पैनल के लिए एशिया, कोरिया समेत अन्य देशों में पायलट लाइन डेवलप कर रहे हैं। सैमसंग डिस्प्ले इस पायलट लाइन के पहले स्टेज को अगले महीने तक पूरा कर लेगा। जबकि, सितंबर से दूसरे स्टेज को शुरू कर सकता है। इस साल के अंत तक 1,00,000 फोल्डेबल डिस्प्ले और अगले साल के अंत तक 10 लाख फोल्डेबल डिस्प्ले का निर्माण कर सकता है।फोल्डेबल डिस्प्ले के अलावा दक्षिण कोरियाई कंपनी इस स्मार्टफोन के लिए फ्लैक्सिबल बैटरी का भी निर्माण शुरू करने वाली है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 3,000 से लेकर 6,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। पिछले दिसंबर सैमसंग के चीफ डी जे कोह ने कहा कि दक्षिण कोरियाई कंपनी एक फ्लैक्सिबल स्मार्टफोन को अपने गैलेक्सी नोट सीरीज में 2018 के शुरुआती महीने में उतार सकती है। लेकिन, बाद में कंपनी ने इसे दिसंबर में उतारने जा रही है।