Move to Jagran APP

Huawei MediaPad T5 टैबलेट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध, फ्लिप कवर और Earphone मिलेंगे फ्री

Huawei ने कुछ समय पहले अपना नया टैबलेट MediaTab T5 लॉन्च किया था। इस टैबलेट को अब ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 11 Jul 2019 09:16 AM (IST)
Hero Image
Huawei MediaPad T5 टैबलेट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध, फ्लिप कवर और Earphone मिलेंगे फ्री
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनी Huawei ने कुछ समय पहले अपना नया टैबलेट MediaTab T5 लॉन्च किया था। इसे 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस टैबलेट को अब ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन को ब्लैक कलर में ही पेश किया गया था। रैम और स्टोरेज के आधार पर यह वेरिएंट में आता है। पहला 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। वहीं, दूसरा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। इस टबैलेट को 10.1 इंच का डिस्प्ले, ऑक्टा-कर प्रोसेसर, ड्यूल स्पीकर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है।

Huawei MediaPad T5 की कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स: इसके बेस वेरिएंट यानी 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, इसके दूसरे यानी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। इस टैबलेट को ई-कॉमर्स कंपनी Amazon India से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तहत Huawei इसके साथ एक फ्लिप कवर और Huawei Earphone AM 12 उपलब्ध कराएगी जिनकी कीमत 2,998 रुपये है। इन्हें यूजर्स को फ्री दिया जाएगा।

Huawei MediaPad T5 को Amazon से कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इसे Amazonसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

Huawei MediaPad T5 के फीचर्स: यह एंड्रॉइड 8.0 पर काम करता है। इस पर EMUI 8.0 की स्कीन दी गई है। इसमें 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1200 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। यह टैबलेट ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 659 प्रोसेसर और 2/3 जीबी रैम से लैस है। साथ ही 16/32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। टैबलेट को पावर देने के लिए 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11ac, 4G LTE सपोर्ट, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अगर आप Honor स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छूक हैं तो Amazon पर आपको कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।Honor 8X खरीदने के लिए क्लिक करें यहांHonor 7C खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Redmi 7A की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर होगी शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स

Vivo Z1 Pro की पहली सेल आज, Flipkart और Vivo Store पर मिल रहा है खास ऑफर

Nokia 9 PureView 5 कैमरा सेंसर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹49,999