Move to Jagran APP

Huawei ने इस मामले में Apple को दी मात, Samsung पहले स्थान पर काबिज

Huawei की इस जीत का श्रेय कंपनी के P30 Pro को जाता है। ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में Huawei के शेयर 17 फीसद हो गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 03 May 2019 08:46 AM (IST)
Hero Image
Huawei ने इस मामले में Apple को दी मात, Samsung पहले स्थान पर काबिज
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन बाजार में अमेरिकी कंपनी Apple को पछाड़ चीन की फोन निर्माता कंपनी Huawei ने दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। इस बात की जानकारी मार्केट मॉनिटर सर्विस काउंटरप्वाइंट ने अपने एक रिपोर्ट में दी है। पहले स्थान की बात करें तो इस पर अब भी दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung काबिज है। Huawei की इस जीत का श्रेय कंपनी के P30 Pro को जाता है। ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में Huawei के शेयर 17 फीसद हो गया है। यह आंकड़ें 2019 की पहली तिमाही के हैं। Huawei की वॉल्यूम में साल दर साल 50 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

Huawei की वृद्धि पर रिसर्च एनालिस्ट शोभित श्रीवास्तव ने कहा, “शिपमेंट के लिहाज से Huawei दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। इस वृद्धि से हम उम्मीद करते है कि Huawei 2019 के आखिरी तक Apple से आगे रहेगा। Huawei ने नए इनोवेशन्स में भी पहल की है जिसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग, ऑन-बोर्ड एआई, उन्नत कैमरा, और अधिक जैसी सुविधाओं शामिल हैं। Huawei कंपनी Samsung और Apple की तरह तेजी से एकीकृत हो रहा है। हमारा मानना है कि Samsung को Apple के बजाट Huawei की चिंता करनी चाहिए।”

अगर आप Huawei के स्मार्टफोन्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Amazon पर आपको कई ऑफर्स मिल सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। Huawei Y9 2019 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Honor 7C को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Huawei Nova 3i को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

जानें क्या कहते हैं आंकड़ें:

IDC के आंकड़ों के अनुसार, 2019 की पहली तिमाही में दुनियाभर में 31.08 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 6.60 फीसद कम है। यह लगातार छठी तिमाही है जब स्मार्टफोन की ग्लोबल सेलिंग मे गिरावट दर्ज की गई है। IDC ने यह भी कहा कि Huawei की सफलता के बावजूद भी 2019 स्मार्टफोन की बिक्री के लिहाज से गिरावट वाला वर्ष ही होने वाला है। Samsung की बात करें तो इस तिमाही में इसकी बिक्री 8.10 फीसद से गिरकर 7.19 करोड़ पर आ गई। इसके बावजूद भी Samsung टॉप स्पॉट पर है।

Huawei की बिक्री 50.30 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 5.91 करोड़ स्मार्टफोन पर पहुंच गई है। वहीं, Apple की बात करें तो इसकी बिक्री 30.20 फीसद गिरकर 3.64 करोड़ पर आ गई है। IDC का कहना है कि स्मार्टफोन बाजार में गिरावट इसलिए भी है क्योंकि अब यूजर्स पुराना स्मार्टफोन बदलने में ज्यादा समय ले रहे हैं। टॉप 5 कंपनियों की बात करें तो इस लिस्ट में Samsung, Huawei, Apple, Xiaomi और Oppo शामिल हैं।

Huawei P30 Pro को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Poco F1 के इस वेरिएंट को ₹2,000 सस्ते में खरीदने का मौका, जानें कई कीमत

World Password Day 2019: हैकर्स नहीं चुरा पाएंगे आपकी निजी जानकारी, अपनाएं ये तरीकें

Realme anniversary sale में मिल रहे हैं कई ऑफर्स, जानें इस सेल से जुड़ी हर बात