Move to Jagran APP

Huawei P Smart Z लॉन्च से पहले हुआ लिस्ट, पॉप-अप सेल्फी कैमरा समेत ये हैं खास फीचर्स

Huawei P Smart Z को Huawei P Smart (2019) और P Smart+ (2019) के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 07 May 2019 09:00 AM (IST)
Hero Image
Huawei P Smart Z लॉन्च से पहले हुआ लिस्ट, पॉप-अप सेल्फी कैमरा समेत ये हैं खास फीचर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei भी Vivo, Oppo, Realme और Redmi की तरह पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकता है। कंपनी के इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के इटली वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्ट की गई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ दिया गया है। Huawei P Smart Z को Huawei P Smart (2019) और P Smart+ (2019) के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Amazon Summer Sale में पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन Vivo Nex को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

Amazon पर लिस्ट हुई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन की जो जानकारी पहले लीक हुई थी उसके मुताबिक, फोन को EUR 210 (लगभग Rs 16,200) की कीमत में लॉन्च किया जाना था लेकिन इस स्मार्टफोन को EUR 279 (लगभग Rs 21,656) की कीमत में लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन 4GB रैम और Kirin 710 SoC प्रोसेसर के साथ आता है।

Amazon Summer Sale में पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy A50 को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं, इसके सेकेंडरी सेंसर की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन की इंटरनल मेमोरी को 512GB तक बढ़ाने के लिए इसमें एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित EMUI 9 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:

Amazon Summer Sale: Galaxy M10, RealMe U1 समेत Rs 10,000 से कम कीमत में खरीदें ये स्मार्टफोन

Amazon Summer Sale में Rs 30,000 से कम में खरीदें ये स्मार्ट LED TV, देखें पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप