Huawei P20 Lite 2019 लॉन्च होने से पहले रिटेल वेबसाइट पर लिस्ट
लिस्टिंग के मुताबिक Huawei P20 Lite 2019 में 6.4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही होल-बंच डिजाइन भी मौजूद होगा
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 13 Jun 2019 10:39 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei पिछले वर्ष लॉन्च किए गए P20 Lite हैंडसेट के अपग्रेडेड वेरिएंट पर काम कर रही है। इस फोन का नाम Huawei P20 Lite 2019 रखा जा सकता है। इस फोन की कुछ रेंडर इमेजेज भी पहले लीक हुई थीं। पुराने मॉडल की तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है। एक स्विट्जरलैंड की रिटेलर वेबसाइट MediaMarkt पर Huawei P20 Lite 2019 को लिस्ट कर दिया गया है। यहां इसके कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं।
लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें 6.4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही होल-पंच डिजाइन भी मौजूद होगा। यह होल-पंच डिजाइन राइट साइड में ऊपर की तरफ दिया गया होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। हालांकि, इससे पहले दावा किया गया था कि फोन मे 5.84 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन किरिन 710 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है।Huawei P30 Lite खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। यहां आपको कई ऑफर्स मिल जाएंगे। यह फोन आपके लिए एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है।
रियर कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर्स दिए जा सकते हैं। हालांकि, इसके बारे में कोई भी जानकारी आधिकारिक नहीं है। यह फोन EMUI 9 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी। यह फोन कैपसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस होगा। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन क्रश ब्लू, चार्मिंग रेड और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसकी कीमत लगभग 20,960 रुपये हो सकती है। भारतीय मार्केट में इसकी टक्कर Samsung Galaxy M40 से हो सकती है।
Huawei के अन्य स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Huawei Y9 2019 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Huawei Nova 3 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
यह भी पढ़ें:Flipkart के साथ World Cup का अनुभव होगा दोगुना, ₹6,000 से कम में खरीद पाएंगे Android TV
Facebook आपको देगा डॉलर में कमाई करने का मौकासस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का आखिरी मौका, ₹20000 तक का मिल रहा Discount लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
Facebook आपको देगा डॉलर में कमाई करने का मौकासस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का आखिरी मौका, ₹20000 तक का मिल रहा Discount लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप