Move to Jagran APP

Huawei P20 Lite को 22999 रुपये के बजाय 4009 रुपये में खरीदने का शानदार मौका, जानें कैसे

Huawei P20 Lite को EMI के साथ भी खरीदा जा सकता है। अगर यूजर के पास American Express कार्ड है तो इसे 24 महीने की 612 रुपये की EMI पर पर खरीदा जा सकता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 23 Jan 2019 05:21 PM (IST)
Huawei P20 Lite को 22999 रुपये के बजाय 4009 रुपये में खरीदने का शानदार मौका, जानें कैसे
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon में चल रही Great Indian sale में Huawei P20 Lite को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 22,999 रुपये है। इसे 10,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस फोन के साथ 8,990 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें Huawei P20 Lite 4,009 रुपये में मिल सकता है। इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।

EMI ऑफर भी है उपलब्ध:

इस स्मार्टफोन को EMI के साथ भी खरीदा जा सकता है। अगर यूजर के पास American Express कार्ड है तो इसे 24 महीने की 612 रुपये की EMI पर पर खरीदा जा सकता है। वहीं, ICICI बैंक के क्रेडिट पर 24 महीने की 630 रुपये का EMI ऑफर उपलब्ध है। इसके अलावा SBI के क्रेडिट कार्ड के जरिए हर महीने 1,167 रुपये की EMI पर फोन खरीदा जा सकता है। इस EMI को 12 महीने तक देना होगा। अगर आप Citi Bank का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 24 महीने के लिए 630 रुपये की EMI देकर फोन खरीदा जा सकता है।

Huawei P20 Lite के फीचर्स:

फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 18.7:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। यह फोन HiSilicon किरिन 659 SoC के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में 16MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। P20 लाइट में 3000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में फेस रिकग्निशन फीचर दिया गया है। फोन लेटेस्ट ओएस ऑरियो पर कार्य करेगा।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp हुआ डाउन, यूजर्स ने Twitter पर दिए कुछ ऐसे Reactions

Honor View 20 Hole Punch Selfie कैमरा डिजाइन के साथ किया गया लॉन्च, जानें कीमत

WhatsApp Dark mode का पहला लुक आया सामने, एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर जल्द होगा पेश